333 रुपए रोजाना जोड़कर आप बन सकते हैं करोड़पति, अपनाना होगा मार्केट का यह इंस्ट्रूमेंट
Written By: अंकिता वर्मा
Sat, Apr 04, 2020 01:30 PM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरा फाइनेंशियल मार्केट डाउन है. कहीं से भी बेहतर रिटर्न नहीं मिल रहा है. यहां तक कि कई पोर्टफोलिया निगेटिव में चल रहे हैं. हालांकि जानकारों की मानें तो यही समय नए निवेश के लिए मुफीद है. इससे कोई भी 1 साल में अच्छी रिटर्न पा सकता है. यानि डबल डिजिट ग्रोथ. अब सवाल यह है कि निवेश कहां करें.
1/6
म्युचुअल फंडों (MF) का बड़ा योगदान
मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि निवेशकों के धन को बढ़ाने में म्युचुअल फंडों (MF) का बड़ा योगदान है. लंबे समय में इक्विटी म्युचुअल फंड रिटर्न भी अच्छा देते हैं. म्युचुअल फंडों के सिस्टेमेटिक इंन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेश का एक बेहतरीन जरिया है. आप SIP के जरिए म्युचुअल फंडों में हर महीने एक निश्चित रकम का निवेश कर सकते हैं और उस पर बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं.
2/6
बढ़ाते रहें निवेश
मार्केट एक्सपर्ट और BPN FINCAP CONSULTANTS के डायरेक्टर एके निगम के मुताबिक अगर कोई कुछ साल में निवेश के जरिए करोड़पति बनना चाहता है तो इसके लिए सिर्फ निवेश ही काफी नहीं है. यह तय करें कि जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है उसी हिसाब से आप निवेश की रकम में भी इजाफा करें. अनावश्यक खर्च न करें और लंबी अवधि के नजरिए से स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग करें.
TRENDING NOW
3/6
3 फॉर्मूले
4/6
10000 रुपए का निवेश काफी
20 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने मात्र 10,000 रुपये का निवेश सिप के जरिए इक्विटी म्युचुअल फंडों में करना होगा. अगर आपके निवेश पर Double digit मसलन 13 फीसदी का लाभ भी मिलता है तो आप 20 साल में 1,13,32,424 रुपये प्राप्त करेंगे. अगर आप समय-समय पर अपने निवेश की राशि में इजाफा करते हैं तो यह लक्ष्य पाना और भी आसान होगा.
5/6
बेहतर रिटर्न
6/6