इस महीने से चुटकियों में जारी होगा PAN कार्ड, IT विभाग शुरू करेगा सर्विस
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, Feb 07, 2020 10:51 AM IST
अगर आपको PAN कार्ड तुरंत बनवाना है तो सरकार ने इसके लिए एक सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए आपको तुरंत कार्ड जारी हो जाएगा. इस व्यवस्था में अगर आप अपने Aadhaar की जानकारी मुहैया कराते हैं तो आपको तत्काल ऑनलाइन PAN कार्ड जारी हो जाएगा. यह सुविधा इसी महीने शुरू होगी. राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय की मानें तो इससे लोगों को PAN कार्ड लेने में काफी सहूलियत होगी.
1/6
बजट में प्रावधान
2/6
कैसे काम करेगा सिस्टम
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसका लाभ उठा सकता है. उसे इसके लिए आधार संख्या देने की जरूरत होगी, इसके बाद उसे आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल पर OTP मिलेगा. OTP से आधार की जानकारियों का सत्यापन होगा. इसके बाद तत्काल PAN जारी हो जाएगा और उपभोक्ता अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे.
TRENDING NOW
3/6
ऐसे मंगाएं दूसरा पैन कार्ड
4/6
PAN न होने पर रुक सकते हैं 16 काम
5/6
यहां लगता है PAN
6/6