EPFO ने जल्द क्लेम पाने का बताया फॉर्मूला, ऐसे करें अप्लाई
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Apr 11, 2020 09:11 AM IST
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अंशधारकों को Provident Fund का क्लेम जल्द पाने का फॉर्मूला बताया है. EPFO ने अपने सदस्यों को ये जानकारी दी हे कि अगर आपने पहले किसी किसी क्लेम के लिए आवेदन किया है जिसका अब तक निपटान नहीं हुआ है तो जल्द क्लेम पाने के लिए आप कोविड 19 के अंतर्गत ऑनलाईन क्लेम फाईल करें. इस तरह क्लेम फाइल करने पर आपको जल्द क्लेम मिल सकेगा. EPFO ने कहा है कि हम अन्य दावों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण इन्हें निपटाने में अधिक समय लग रहा है.
1/5
इस तरह कोविड 19 के तहत करें क्लेम
कोविड 19 (COVID-19) के तहत क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर जा कर आपको ऑनलाइन क्लेम का विकल्प मिलेगा जस पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे. इन विकल्पों में आपको Advance claim for outbreak of pandemic (COVID-19) विकल्प मिलेगा. इसपर क्लिक कर करके आप कोविड 19 के तहत जल्द क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
2/5
ईपीएफओ ने अब तक इतने क्लेम निपटाए
EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अंशधारकों को राहत देने के लिए 280 करोड़ रुपये के 1.37 लाख निकासी दावों का निपटान किया है. श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) ने शुक्रवार को बयान में कहा कि बंदी के दौरान ईपीएफओ ने 279.65 करोड़ रुपये के 1.37 लाख पीएफ (PF) दावों का निपटान किया है. इन दावों का निपटान नए प्रावधान के तहत किया गया है. कोविड-19 संकट के दौरान अंशधारकों को राहत के लिए ईपीएफ योजना में संशोधन के जरिये यह प्रावधान किया गया है.
TRENDING NOW
3/5
तीन दिन में मिल रहा है कलेम
बयान में कहा गया है कि अंशधारकों को उनके द्वारा की गई निकासी का पैसा मिलना शुरू हो गया है. ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization) ने पिछले दस दिन में इन दावों का निपटान किया है. ईपीएफओ ने कहा कि उसके सिस्टम में पूरी तरह से अपने ग्राहक को जानिये (केवाईसी) अनुपालन वाले अंशधारकों के दावों का निपटान तीन दिन से कम के समय में किया जा रहा है.
4/5
सरकार ने की है खास व्यवस्था
5/5