EPFO: आपके PF अकाउंट नंबर में छुपी होती हैं ये जानकारियां, इस तरह करिए डिकोड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jul 19, 2021 05:14 PM IST
EPFO: इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) सब्सक्राइबर्स का अपना पीएफ नंबर (PF Number) होता है. हर मेम्बर अपनी पीएफ अकाउंट (PF Account) में कंट्रीब्यूशन चेक करना जानते होंगे. ईपीएफओ की वेबसाइट से ऑनलाइन PF पासबुक एक्सेस किया जा सकता है, जहां आपको आपने पीएफ अकाउंट में आपके और एम्प्लॉयर के मंथली कंट्रीब्यूशन की डिटेल मिल जाएगी. लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि जो PF नंबर आपको मिलता है, उसमें क्या-क्या जानकारी छुपी होती हैं. क्या कभी आपने इसे डिकोड करने की कोशिश की है. पीएफ अकाउंट नंबर में डिजिट्स के साथ अल्फाबेट्स भी होते हैं. आखिर ये कैसा कॉम्बिनेशन होता है? आइए पीएफ अकाउंट नंबर की डिटेल समझते हैं.
1/4
PF अकाउंट नंबर को समझें
2/4
समझिये अल्फान्यूमैरिक नंबर का मतलब
माना लीजिए एक सैंपल PF अकाउंट नंबर MH BAN 1234567 000 0000001 है. अब इसमें क्या-क्या डिटेल है. इसमें MH यानी महाराष्ट्र, राज्य को रिप्रजेंट करता है. इसके बाद BAN यानी बांद्रा रीजनल ऑफिस (राज्य का रीजलन ऑफिस) है. अब 1234567, डिजिट कंपनी की एस्टेबिलिशमेंट आईडी है. इसके अगले तीन डिजिट एस्टेबिलिशमेंट के एक्सटेंशन आईडी होंगे. अगर ये डिजिट 000 हैं तो मतलब एक्सटेंशन नहीं मिला है. इसके बाद का अगले 7 डिजिट यानी 0000001 मेंबर या इम्प्लॉई आईडी या अकाउंट नंबर है.
TRENDING NOW
3/4
हर इम्प्लॉई का होता है UAN?
4/4