ITR: क्या आप भी कर रहे हैं इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार? इस तरह चेक करें स्टेटस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Mar 06, 2022 05:35 PM IST
Income Tax Return: देश में इनकम टैक्स देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद रिपोर्ट भी हासिल करते हैं. अगर आपने भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किया था तो चेक कर लें कि आपके अकाउंट में रिफंड आया या नहीं. पिछले दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 28 फरवरी 2022 के बीच उसने 1.83 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के टैक्स रिफंड रिलीज किए हैं.
1/5
जारी किया गया रिफंड
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन रिफंड में 2.07 करोड़ पर्सनल टैक्सपेयर्स को 65,938 करोड़ रुपये और 2.30 लाख इकाइयों को 1.17 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स रिफंड दिया गया. जब किसी व्यक्ति की आय से तय सीमा से ज्यादा टैक्स की कटौती हो जाती है तो वह रिफंड पाने के योग्य हो जाता है. इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास आईटीआर दाखिल करना होता है.
2/5
कैसे चेक करें स्टेटस?
TRENDING NOW
3/5
यहां से मिलेगी जानकारी
4/5
हो सकती हैं ये बड़ी गलतियां
विभाग द्वारा पैसा जारी होने के बावजूद कभी-कभी रिफंड नहीं मिल पाता है. इनकम टैक्स रिफंड अटकने के मामलों में एक बड़ा कारण बैंक अकाउंट (Bank Account Details) के डिटेल्स में गलती हो सकती है. अगर आपने फॉर्म भरते हुए अकाउंट डिटेल्स गलत भरा था तो आपका इनकम टैक्स रिफंड अटक सकता है. ऐसी स्थिति में आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अकाउंट का डिटेल्स सही करना पडे़गा. इसके बाद आप फिर इस रिफंड के पात्र हो जाएंगे.
5/5