अग्निपथ स्कीम: ₹4.76 लाख की सैलरी, 48 लाख का बीमा, EPF/PPF का फायदा... जानें अग्निवीरों को और क्या मिलेगा?
Written By: शुभम् शुक्ला
Wed, Jun 15, 2022 08:53 AM IST
Agnipath Scheme Recruitment: देश के युवाओं को इंडियन आर्म्ड फोर्सेस में मौका देने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) ने अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) का ऐलान किया है. अग्निपथ योजना का ऐलान करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि इससे एम्प्लॉयमेंट की अपॉर्चुनिटीज़ बढ़ेंगी. सर्विस के दौरान मिलने वाली स्क्ल्सि और एक्सपीरिएंस से अग्निवीर (Agniveer) को अलग-अलग सेक्टर्स में एम्प्लॉयमेंट के मौके मिलेंगे. अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए कौन पात्र होगा और क्या सैलरी-सुविधाएं युवाओं को मिलेंगी. आइये जानते हैं...
1/5
कौन बनेगा अग्निवीर?
2/5
कितना मिलेगा एनुअल पैकेज?
अग्निवीरों (Agniveer) के लिए सरकार ने एक सेवानिधी (Seva Nidhi) का भी ऐलान किया है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीने सैलरी पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें EPF/PPF की सुविधा भी मिलेगी. पहले साल अग्निवीर का कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा. चौथे साल तक सैलरी बढ़कर 40 हजार रुपए यानी सालाना पैकेज 6.92 लाख रुपए हो जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
ट्रेनिंग के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
सर्विस के दौरान अग्निवीरों को सैन्य कौशल और अनुभव, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व गुण, साहस और देशप्रेम की ट्रेनिंग दी जाएगी. 4 साल के कार्यकाल के बाद, अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा, जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकेंगे. हर अग्निवीर को उसके यूनीक बायोडाटा का हिस्सा बनने के लिए एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
4/5
सैलरी के साथ मिलेंगे ये भत्ते
अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्ते भी मिलेंगे. इनमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस (Travel allowance) शामिल होंगे. सर्विस के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा. 'सेवा निधि' पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी (Gratuity) और पेंशन (Pension) का भी फायदा मिलेगा. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा. सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी.
5/5