7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब इस तारीख को मिलेगा प्रमोशन
Written By: अंकिता वर्मा
Tue, Mar 31, 2020 04:51 PM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का एनुअल अप्रेजल फिलहाल टाल दिया है. सरकारी विभागों को अपने कर्मचारियों की एनुअल परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (APAR) 31 मार्च तक देनी थी लेकिन यह अब 31 मई तक जारी करने का आदेश आया है.
1/6
इस ग्रुप के अफसर पाएंगे प्रमोशन
केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने Central Civil Services के Group A, B और C के अफसरों की APAR जारी करने की दूसरी तारीख जारी की है. इस आदेश की कॉपी जी बिजनेस के पास है. आदेश के मुताबिक APAR 31 मई तक जारी हो जानी चाहिए और इसके बाद 1 महीने में अप्रैजल हो जाना चाहिए. आदेश में साफ है कि इस तारीख को फिर बढ़ाया नहीं जाएगा.
2/6
अप्रेजल रिपोर्ट
TRENDING NOW
3/6
पहला इंक्रीमेंट
तिवारी ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को साल में दो बार प्रमोशन/इंक्रीमेंट मिलता है. ये तारीखें हैं-1 जनवरी और 1 जुलाई. अगर कोई कर्मचारी 2 जनवरी से 30 जून के बीच को प्रमोशन मिला है तो उसे पहला इंक्रीमेंट (Increment) 1 जनवरी से ही मिलेगा. मतलब कर्मचारी अगर 2 जनवरी से 30 जून के बीच प्रमोशन के बाद अगली इंक्रीमेंट की तारीख (Date of Next Increment, DNI) 1 जुलाई देगा तो उसे नहीं माना जाएगा. वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी साफ किया है कि ऐसी तारीखों में प्रमोशन पर अगला इंक्रीमेंट 1 जनवरी को ही मिलेगा.
4/6
डेट ऑफ प्रमोशन
5/6
प्रमोशन की तारीख तय
6/6