PAN-Aadhaar Linking: एसबीआई कस्टमर्स इस तरह कर सकते हैं पैन-आधार लिंक, ये है आसान स्टेप्स
PAN-Aadhaar Linking: आधार को पैन से लिंक करते समय एसबीआई अकाउंट होल्डर्स को यह एनश्योर करना होगा कि आधार, बैंक खाते से जुड़ा है. इसके लिए उन्हें कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 है.
पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 है.
PAN-Aadhaar Linking: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर आप कुछ सर्विसेज का लाभ नहीं उठा सकेंगे. एसबीआई ने हाल ही में पैन-आधार लिंक को लेकर ट्वीट भी किया है.
एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि "हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेना जारी रखें."
31 मार्च है लास्ट डेट
जिन व्यक्तियों ने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि इसकी समय सीमा 31 मार्च, 2022 है. पहले यह डेडलाइन 31 मार्च, 2021 थी लेकिन तब से कई वजहों से इसे बढ़ाया गया है.
We advise our customers to link their PAN with Aadhaar to avoid any inconvenience and continue enjoying a seamless banking service.#ImportantNotice #AadhaarLinking #Pancard #AadhaarCard #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/K6xqQ2XzPZ
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 28, 2022
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नहीं मिलेगी सर्विसेज
यदि किसी का आधार पैन से लिंक नहीं है, तो पैन इनएक्टिव हो जाएगा. इसका मतलब है कि एसबीआई के ग्राहक खास ट्रांजैक्शन के लिए पैन नंबर उद्धृत (quote) नहीं कर सकेंगे. इसलिए उन्हें किसी भी असुविधा से बचने के 12 डिजिट के आधार नंबर को पैन से लिंक करना होगा.
आधार को पैन से लिंक करते समय एसबीआई अकाउंट होल्डर्स को यह एनश्योर करना होगा कि आधार, बैंक खाते से जुड़ा है. इसके लिए उन्हें कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब 'माई आधार' टैब में 'चेक आधार/बैंक खाता लिंकिंग स्टेटस' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: फिर सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा जिसके जरिए लॉगिन कर सकते हैं.
लॉगिन करने के बाद यह एनश्योर कर सकते हैं कि बैंक खाता आधार से जुड़ा है या नहीं.
पैन को आधार से कैसे लिंक करें?
आधार को पैन से जोड़ने के लिए एसबीआई ग्राहकों को इनकम टैक्स इंडिया की नई आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा.
एसबीआई ग्राहक को आधार को लिंक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टेप 1: इसके लिए नई वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. वहीं याद रखें कि पैन यूजर आईडी होगा.
स्टेप 2: अब यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 3: अब एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी. यदि विंडो न दिखे तो तो मेनू बार पर 'प्रोफाइल सेटिंग्स' पर जाएं और क्लिक करें.
स्टेप 4: पैन डिटेल्स के मुताबिक नाम, जन्म तिथि और जेंडर का उल्लेख पहले ही किया जाएगा.
स्टेप 5: आधार पर दी जा रही डिटेल्स को स्क्रीन पर पैन के साथ वेरिफाई करें.
स्टेप 6: यदि डिटेल मैच करता है, तो आधार नंबर दर्ज करें और “लिंक नाउ” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अब एक मैसेज पॉप अप होगा जिसमें सूचित किया जाएगा कि आपका आधार सफलतापूर्वक पैन से लिंक हो गया है.
06:37 PM IST