कोरोना से जंग लड़ रहे हेल्थ वर्करों के लिए बड़ा तोहफा, 4 महीने की एडवांस सैलरी
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मुताबिक, चिकित्सकों, नर्सो व सभी पैरामेडिकल स्टाफ को अप्रैल, मई, जून और जुलाई का वेतन एकसाथ मिलेगा.
ओडिशा सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए जूझ रहे डॉक्टरों, नर्स सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ को चार महीने का एडवांस वेतन देने का फैसला किया है.
ओडिशा सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए जूझ रहे डॉक्टरों, नर्स सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ को चार महीने का एडवांस वेतन देने का फैसला किया है.
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak) महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. 21 दिनों के इस लॉकडाउन में जरूरी सर्विस को छोड़कर सभी उद्योग-धंधे और सर्विस बंद हैं. एक तरफ जहां कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को घरों में कैद रहने की सलाह दी जा रही है, वहीं इस जानलेवा वायरस की परवाह किए बिना ही डॉक्टर, नर्स और तमाम हेल्थ स्टाफ दिन रात लोगों की सेवा में जुटा हुआ है.
कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों, नर्स और तमाम मेडिकल स्टाफ को बिहार और तमिलनाडु सरकार ने एक महीना का वेतन बतौर बोनस देने का ऐलान किया है. इस कड़ी में ओडिशा सरकार ने अपने मेडिकल स्टाफ को 4 महीने की सैलरी एडवांस देने की घोषणा की है.
ओडिशा (Odisha) में नवीन पटनायक सरकार (Naveen Patnaik) ने कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए जूझ रहे डॉक्टरों, नर्स सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ को चार महीने का एडवांस वेतन देने का फैसला किया है. इससे कोरोना की लड़ाई में लगे इन चिकित्साकर्मियों का उत्साह बढ़ेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मुताबिक, चिकित्सकों, नर्सो व सभी पैरामेडिकल स्टाफ को अप्रैल, मई, जून और जुलाई का वेतन एकसाथ मिलेगा. अप्रैल में चारों महीनों का वेतन एकसाथ जारी होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पटनायक का कहना है कि संकट की इस घड़ी में चिकित्साकर्मियों का कार्य सराहनीय है. उनके लिए जो कुछ किया जाए वह कम है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे चिकित्साकर्मियों के साथ सरकार खड़ी है.
08:59 PM IST