PFRDA की पेंशन स्कीम्स में 23% बढ़ी अकाउंट होल्डर्स की संख्या, इतने करोड़ हुए सब्सक्राइबर्स
Subscribers under PFRDA schemes: प्रमुख स्कीम्स - नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) की अप्रैल, 2022 के अंत में मैनेजमेंट के तहत कुल परिसंपत्तियां (AUM) 7,38,765 करोड़ रुपये थीं.
अप्रैल के अंत तक सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 5.23 करोड़ से ज्यादा हो गई. (फाइल फोटो)
अप्रैल के अंत तक सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 5.23 करोड़ से ज्यादा हो गई. (फाइल फोटो)
Subscribers under PFRDA schemes: पीएफआरडीए की दो प्रमुख पेंशन स्कीम्स के तहत अकाउंट होल्डर्स की संख्या 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. अप्रैल, 2022 के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 5.23 करोड़ से ज्यादा हो गई. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल में दोनों योजनाओं कासब्सक्राइबर्स बेस 4.26 करोड़ था. प्रमुख स्कीम्स - नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) की अप्रैल, 2022 के अंत में मैनेजमेंट के तहत कुल परिसंपत्तियां (AUM) 7,38,765 करोड़ रुपये थीं.
A remarkable example of 'SABKA VISHWAS, SABKA PRAYAS' 4 Crore subscribers under Atal Pension Yojana and counting.. You too join APY and avail three guaranteed benefits from the age of 60 years@PMOIndia @FinMinIndia @DFS_India #PFRDA #APY #Pension pic.twitter.com/9jkJL0GJ0D
— PFRDA (@PFRDAOfficial) May 12, 2022
इतनी हुई अकाउंट होल्डर्स की संख्या
यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि से 25.25 प्रतिशत अधिक है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘एनपीएस के तहत विभिन्न योजनाओं में खाताधारकों की संख्या अप्रैल, 2022 के अंत तक बढ़कर 523.87 लाख हो गई, जो अप्रैल 2021 के अंत में 426.75 लाख थी, जो सालाना आधार पर 22.76 प्रतिशत की वृद्धि है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस साल अप्रैल तक एपीवाई के तहत ग्राहकों की संख्या लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 3.65 करोड़ हो गई. बाकी 1.58 करोड़ अकाउंट होल्डर्स NPS के तहत विभिन्न कैटेगरी के थे. एनपीएस मुख्य रूप से सरकारी और कॉरपोरेट क्षेत्र के कर्मचारियों की पेंशन संबंधी जरूरतों को पूरा करती है.
06:31 PM IST