PFRDA ने आसान बनाए पेंशन फंड और NPS ट्रस्ट के नियम, ट्रस्टियों की नियुक्ति पर किए संशोधन
ये नियामक बदलाव केंद्रीय बजट 2023-24 के निर्देशों के आधार पर आया है, जिसमें ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की स्थितियों को सुधारने और अनुपालन की लागत का समीक्षा करने को कहा गया था.
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अनुपालन लागत कम करने और व्यापार करने की आसानी को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट और पेंशन फंड के नियमों में संशोधन किया है. बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (दूसरा संशोधन) विनियम 2023 और पेंशन फंड (संशोधन) विनियम 2023 क्रमशः 5 फरवरी और 9 फरवरी को अधिसूचित किये गये थे.
एनपीएस ट्रस्ट विनियमों में संशोधन ट्रस्टियों की नियुक्ति, उनके नियमों और शर्तों, ट्रस्टी बोर्ड की बैठकों के आयोजन और सीईओ - एनपीएस ट्रस्ट की नियुक्ति से संबंधित प्रावधानों को सरल बनाते हैं. पेंशन फंड विनियमों में संशोधन कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुरूप पेंशन फंड के प्रशासन से संबंधित प्रावधानों को सरल बनाता है.
अन्य संशोधनों में शामिल हैं:
*'फिट और उचित व्यक्ति' मानदंडों के अनुपालन के साथ-साथ पेंशन फंड और पेंशन फंड के प्रायोजक की भूमिकाओं की स्पष्टता.
*पेंशन फंड द्वारा ऑडिट समिति और नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति जैसी अतिरिक्त बोर्ड समितियों का गठन.
*नाम खंड में 'पेंशन फंड' नाम शामिल करना और 12 महीने की अवधि के भीतर इस प्रावधान का अनुपालन करने के लिए मौजूदा पेंशन फंड की आवश्यकता.
*पेंशन फंड द्वारा प्रबंधित योजनाओं की वार्षिक रिपोर्ट में निदेशकों का उत्तरदायित्व विवरण शामिल किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संशोधित नियमों की विस्तृत जानकारी पीएफआरडीए वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ये नियामक बदलाव केंद्रीय बजट 2023-24 के निर्देशों के आधार पर आया है, जिसमें ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की स्थितियों को सुधारने और अनुपालन की लागत का समीक्षा करने को कहा गया था. नियामक मानकों को बेहतर करके PFRDA पेंशन योजना के सब्सक्राइबरों के हितों की सुरक्षा करते हुए पेंशन सेक्टर के लिए ज्यादा अनुकूल माहौल बनाना चाहता है.
04:23 PM IST