अब झटपट कीजिए LIC के प्रीमियम का पेमेंट, Paytm से ऐसे हो जाएगा काम
Paytm के जरिए अब आप झटपट LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की पॉलिसियों के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
अब एक मिनट से भी कम समय में कीजिए LIC प्रीमियम का पेमेंट (फाइल फोटो)
अब एक मिनट से भी कम समय में कीजिए LIC प्रीमियम का पेमेंट (फाइल फोटो)
Paytm के जरिए अब आप झटपट LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की पॉलिसियों के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. यही नहीं LIC के अलावा आप 30 दूसरी बीमा कंपनियों के प्रीमियम का भुगतान भी एम मिनट से कम समय में कर सकते हैं.
ऐसे कीजिए Paytm से LIC प्रीमियम का भुगतान
Paytm ऐप में इंश्योरेंस को सेलेक्ट कीजिए. यहां आपको दो ऑप्शंस दिखेंगे- मौजूदा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान और नई पॉलिसी खरीदें. यहां आपको पहले वाला ऑप्श्न चुनना है. जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको इंश्योरेंस कंपनियों का विकल्प दिखेगा. यहां आप LIC सेलेक्ट करें. आगे बढ़ने पर आपसे पॉलिसी नंबर पूछा जाएगा और 'गेट प्रीमियम' का विकल्प आएगा. यहां आपको जो भी प्रीमियम ड्यू होगा वह दिख जाएगा. अब आप पेमेंट के विभिन्न विकल्पों में से अपनी सुविधा के विकल्प का चयन कर प्रीमियम का तत्काल भुगतान कर सकते हैं.
We are excited to announce that you can now make insurance premium payments for more than 30 top insurers on Paytm, including the country’s largest insurance firm — Life Insurance Corporation of India (LIC).
— Paytm (@Paytm) November 21, 2018
बीमा कंपनी तक दो वर्किंग डेज में पहुंचेगा प्रीमियम
जिस दिन आप प्रीमियम का भुगतान करेंगे उसके दो दिनों में कंपनी के अकाउंट में वह पेमेंट दिखेगा. हालांकि, Paytm ने अपने ब्लॉग में कहा है कि जिस दिन Paytm से पेमेंट किया जाएगा वही आधिकारिक पेमेंट डेट माना जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन बीमा कंपनियों के प्रीमियम का कर सकते हैं भुगतान
एलआईसी के अलावा आप आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, रियालंस लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा एआईए, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, श्री राम लाइफ और स्टार हेल्थ समेत अन्य कई बीमा कंपनियों के प्रीमियम का भुगतान मिनटों में कर सकते हैं.
04:56 PM IST