Women's Day 2022: महिला फंड मैनेजर्स का म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बढ़ा दबदबा, संभाल रही हैं ₹4.55 ट्रिलियन AUM
Women's Day 2022: पिछले कुछ सालों में महिला फंड मैनेजरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें बताया गया है कि ये कितने एसेट मैनेज करती हैं. जिन स्कीमों का ये प्रबंधन करती हैं, उनका प्रदर्शन कैसा रहा है.
Women's Day 2022: 8 मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस... मां, बहन, बेटी, बहू महिलाओं के कई रूप हैं और इनके बिना हम अधूरे हैं. स्त्री है तो संसार है. यही वजह है कि आज के दिन हर कोई इन्हें सलाम करता है. घरेलू महिला हो या फिर बिजनेस वुमेन सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण है. खासकर वर्किंग वुमेन की हर क्षेत्र में भूमिका बढ़ रही है. मॉर्निंगस्टार इंडिया ने एक रिपोर्ट बताती है कि इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में भी महिलाओं की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है.
पिछले कुछ सालों में महिला फंड मैनेजरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें बताया गया है कि ये कितने एसेट मैनेज करती हैं. जिन स्कीमों का ये प्रबंधन करती हैं, उनका प्रदर्शन कैसा रहा है. रिपोर्ट में इस बात को हाईलाइट किया गया है कि फंड मैनेजमेंट बिजनेस में पुरुषों और महिलाओं की संख्या में बड़ा अंतर है.
TRENDING NOW
रिसर्च के मुताबिक, देश में कुल 399 फंड मैनेजर्स हैं. इनमें 32 महिलाएं भी शामिल हैं. जो प्राइमेरी और सेकेंडरी मैनेजर्स के रूप में फंड्स को मैनेज कर रही है. इक्विटी से लेकर डेट तक सभी में इनका रोल है. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वक्त में महिला फंड मैनेजरों की कुल संख्या पिछले साल के 30 से बढ़कर अब 32 हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल देखे गए 376 प्रबंधकों की तुलना में इस साल फंड मैनेजर्स की कुल संख्या में भी अच्छी वृद्धि हुई है.
इंडस्ट्री में महिला फंड मैनेजर करीब 4.55 लाख करोड़ रुपए के एसेट मैनेजमेंट करती हैं. यह कुल म्यूचुअल फंड एसेट्स का करीब 12 फीसदी है. पिछले कुछ साल में एसेट प्रबंधन में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है. पिछले कुछ साल में, महिलाओं की तरफ मैनेज किए जा रहे फंड्स में संपत्ति बढ़ रही है. 2017 में पहली बार महिला फंड मैनेजरों पर रिपोर्ट लॉन्च की गई थी. तब सिर्फ 18 महिला फंड मैनेजर थीं. यह आंकड़ा 2018 में बढ़कर 24 हुआ, 2019 में 29, फिर 2020 में घटकर 28 और 2021 में फिर से बढ़कर 30 हो गया और 2022 में महिला फंड मैनेजर्स की संख्या 32 हो गई.
19 फंड हाउस में 32 महिला फंड मैनेजर हैं. इनमें 4 फंड हाउस में 3 या ज्यादा महिला फंड मैनेजर हैं. कम से कम चार फंड हाउस में दो महिला फंड मैनेजर हैं. वहीं, 11 फंड हाउस में कम से कम एक महिला फंड मैनेजर हैं. 9 महिला फंड मैनेजर्स 5 साल से लगातार फंड्स का प्रबंधन कर रही हैं. 8 फंड मैनेजर दो से पांच साल के बीच फंड का प्रबंधन कर रही है. 15 फंड मैनेजरों को दो साल से कम के फंड के प्रबंधन/सह-प्रबंधन का अनुभव है.
10:42 AM IST