SIP के लिए ब्रोकरेज ने चुने Top Smallcap Funds; 10K की मदद से 3 साल में 5.8 लाख तक बना
Smallcap Funds के प्रति निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. शेयरखान ने SIP निवेशकों के लिए शानदार स्मॉलकैप फंड्स का चयन किया है. इन फंड्स ने 10K के मंथली निवेश से तीन साल में करीब 6 लाख रुपए का फंड तैयार किया है.
SIP Calculator: स्मॉलकैप इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है. बीते हफ्ते NIFTY SMALLCAP 100 इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 52 वीक के न्यू हाई पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में इसमें और तेजी आएगी. जाहिर है, इसका फायदा म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी होगा. AMFI के मई के डेटा के मुताबिक, स्मॉलकैप फंड्स में पिछले महीने 3282.50 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश आया. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने SIP निवेशकों के लिए Top Smallcap Funds को चुना है. आइए इन फंड्स के प्रदर्शन को देखते हैं.
Top Smallcap Funds
1>> DSP SMALL CAP FUND - REGULAR PLAN - GROWTH
2>> SBI SMALL CAP FUND REGULAR GROWTH
3>> NIPPON INDIA SMALL CAP FUND - GROWTH PLAN - GROWTH OPTION
4>> KOTAK SMALL CAP FUND - GROWTH
DSP Small Cap Fund
इसका NAV 128.24 रुपए का है. फंड का आकार 9961 करोड़ रुपए का है. SIP निवेशकों को तीन साल में इसने 25.46 फीसदी का औसत रिटर्न दिया. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 10 हजार रुपए की एसआईपी शुरू की होगी तो आज उसका फंड 5.20 लाख रुपए का होगा. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होगी. नेट रिटर्न 44.55 फीसदी का है.
SBI Small Cap Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसका NAV 122.28 रुपए का है. फंड का साइज 17572 करोड़ रुपए का है. अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 5 लाख 7 हजार रुपए के करीब होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती. सालाना औसत रिटर्न 23.49 फीसदी का है.
(Note- 16 जून तक के प्रदर्शन पर आधारित. सोर्स-वैल्यु रिसर्च.)
Nippon India Small Cap Fund
इस फंड का NAV 107.16 रुपए का है. फंड का साइज 28778 करोड़ रुपए का है. तीन साल पहले अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो उसका फंड 5.8 लाख रुपए का होता. सालाना औसत रिटर्न 33.55 फीसदी का है.
Kotak Small Cap Fund
इसका NAV 181.57 रुपए का है. फंड का साइज 9882 करोड़ रुपए है. तीन साल में 10 हजार रुपए की SIP को इस फंड ने 5.18 लाख रुपए बना दिया. सालाना औसत रिटर्न 25.11 फीसदी का है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:04 PM IST