Top-5 Small Cap Funds जिसने 1 साल में दिया 50% तक रिटर्न, लगातार 35वें महीने इक्विटी फंड्स में रहा इन्फ्लो
Top-5 Small Cap Funds: लगातार 35वें महीने इक्विटी फंड्स में इन्फ्लो बना रहा. स्मॉलकैप फंड्स के प्रति आकर्षण बना हुआ है. शेयरखान ने इस कैटिगरी में टॉप-5 फंड्स को चुना है जिसने 1 साल में 50% तक रिटर्न दिया है.
Top-5 Small Cap Funds: म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में निवेशक ताबड़तोड़ निवेश कर रहे हैं. जनवरी महीने के लिए AMFI की तरफ से जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक इक्विटी फंड्स का इन्फ्लो 22 महीने के हाई पर पहुंच गया. Equity Funds में कुल 21780 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. इक्विटी कैटिगरी में लगातार 35वें महीने इन्फ्लो बना रहा. SIP के जरिए रिकॉर्ड 18839 करोड़ का निवेश किया गया.
स्मॉलकैप फंड्स का क्रेज बरकरार
इक्विटी कैटिगरी में Small Cap Funds को लेकर क्रेज अभी भी बरकरार है. जनवरी महीने में स्मॉलकैप फंड्स में कुल 3257 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया. सबसे ज्यादा सेक्टोरल फंड्स में 4805 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया. लार्जकैप में भी अट्रैक्शन बढ़ा है और कुल 1287 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया है. शेयरखान ने Small Cap Funds कैटिगरी में 5 फंड्स को चुना है. यह ब्रोकरेज का टॉप फंड्स पिक है. इन फंड्स ने पिछले 1 साल में 50% तक दमदार रिटर्न दिया है.
Top 5 Small Cap Funds
1>>Nippon India Small Cap Fund- इसके एक साल में 50% तक रिटर्न दिया है. NAV 139 रुपए का है और फंड साइज 43816 करोड़ रुपए का है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2>>HSBC Small Cap Fund-एक साल में इसने 45 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. NAV 69 रुपए का है और फंड साइज 13231 करोड़ रुपए का है.
3>>HDFC Small Cap Fund- एक साल में इसने 45 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. NAV 116 रुपए का है और फंड साइज 26837 करोड़ रुपए का है.
4>>Edelweiss Small Cap Fund- एक साल में इसने 42 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. NAV 36 रुपए का है और फंड साइज 3002 करोड़ रुपए का है.
(Note- फंड का साइज और NAV 1 जनवरी 2024 आधारित है.)
5>>ICICI Prudential Smallcap Fund- एक साल में इसने 38 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. NAV 75 रुपए का है और फंड साइज 7092 करोड़ रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यह किसी फंड में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:33 PM IST