SIP vs Step-Up SIP: 10 साल में बनाना है 1 करोड़ का फंड, कहां कितना करना होगा निवेश; देखें कैलकुलेशन
SIP vs Step-Up SIP: लंबी अवधि की SIP में कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. वहीं, अगर आप SIP के जरिए कम समय में ही फाइनेंशियल गोल का हासिल करना चाहते हैं, तो स्टेप-अप एसआईपी (Step-Up SIP) का ऑप्शन अपना सकते हैं.
SIP vs Step-Up SIP: म्यूचुअल फंड SIP रेगुलर निवेश का एक आसान तरीका है. निवेशकों में SIP के बढ़ते क्रेज का अंदाजा इनफ्लो से लगा सकते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में SIP के जरिए रिकॉर्ड 14,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश आया. आप अपनी छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में लाख-करोड़ रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं. लंबी अवधि की SIP में कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. वहीं, अगर आप SIP के जरिए कम समय में ही फाइनेंशियल गोल का हासिल करना चाहते हैं, तो स्टेप-अप एसआईपी (Step-Up SIP) का ऑप्शन अपना सकते हैं. मान लीजिए, आपने 1 करोड़ का फंड बनाने का लक्ष्य रखा है, तो सामान्य SIP और स्टेप-अप SIP में सबसे पहले कहां जल्दी करोड़पति बनने की संभावना है.
SIP Calculation: 45K मंथली निवेश से 10 साल में 1 करोड़
रेगुलर SIP के जरिए अगर 10 साल में 1 करोड़ का फंड बनाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने कितना निवेश करना होगा. SIP Calculator के मुताबिक, 45 हजार मंथली एसआईपी 12 साल करते हैं, तो 12 फीसदी CAGR से मैच्योरिटी पर 1,04,55,258 रुपये का कॉपर्स बन जाएगा. इसमें आपका निवेश 54,00,000 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 50,55,258 रुपये होगा.
Step-Up SIP Calculation: 30K मंथली निवेश से 10 साल में 1 करोड़
अगर Step-Up SIP से समझते हैं कि 1 करोड़ फंड बनाने के लिए कितने साल लगेंगे. Step-Up SIP Calculator के मुताबिक, 30 हजार मंथली निवेश और हर साल 10 फीसदी स्टेप-अप करते हैं, तो 12 फीसदी CAGR से महज 10 साल में 1,01,22,979 रुपये का फंड बन सकता है. इसमें आपका निवेश 57,37,473 रुपये और अनुमानित कैपिटल गेन 43,85,506 रुपये होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल, आमदनी बढ़ने के साथ महंगाई भी बढ़ती है. इसलिए आय बढ़ने के अनुपात में निवेश की रकम भी बढ़ाना चाहिए. इससे कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होगा. इसलिए हर साल अपने निवेश की समीक्षा करे और SIP को स्टेप-अप करना चाहिए. SIP करते समय भी आप स्टेप-अप का ऑप्शन ले सकते हैं.
SIP से रिकॉर्ड इनफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से समझते हैं. मार्च में SIP के जरिए कुल 14,276 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. पहली बार ऐसा हुआ है, जब SIP ने 14 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले, फरवरी में SIP के जरिए 13,686 करोड़ रुपये का निवेश आया था. बीते पांच महीनों से SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ से ज्यादा बना हुआ था.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां एक कैलकुलेशन दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:19 PM IST