नए SIP निवेशक बाजार की रिकॉर्ड तेजी में क्या करें, क्या न करें; जान लें एक्सपर्ट की राय
SIP Tips for New Investors: बाजार की इस तेजी अगर नए SIP निवेशक म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
(Representational)
(Representational)
SIP Tips for New Investors: भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त बुल रन बना हुआ है. सोमवार (17 जुलाई) को कारोबार सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है. कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स ने 66,656 और निफ्टी ने 19,731 का ऑल टाइम हाई टच किया. बीते कई दिनों से जारी बाजार की इस तेजी में म्यूचुअल फंड निवेशक भी लगातार पैसा लगा रहे हैं. खासकर इक्विटी फंड्स में इनफ्लो बना हुआ है. SIP के जरिए निवेश की रफ्तार बनी हुई है. जून 2023 में भी 14,734 करोड़ से ज्यादा का निवेश एसआईपी के जरिए आया है. बाजार की इस तेजी में अगर नए SIP निवेशक म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. IDBI AMC के हेड (प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग) अजीत गोस्वामी ने नए SIP निवेशकों के लिए बुलिश मार्केट में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसके टिप्स दिए.
New SIP Investor: क्या करें
अच्छी तरह रिसर्च करें
SIP में निवेश करने से पहले म्यूचुअल फंड्स, निवेश के मकसद, पिछली पर फॉर्मेंस और संभावित रिस्क को अच्छी तरह समझें. इसके लिए पर्याप्त रिसर्च करें.
वास्तविक लक्ष्य बनाएं
अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करें और उन लक्ष्यों के अनुरूप SIP निवेश चुनें.
TRENDING NOW
समझदारी से फंड चुनें
बीते सालों की परफॉर्मेंस, एक्सपेंस रेश्यो, फंड मैनेजर्स के ट्रैक रिकॉर्ड और एसेट एलोकेशन जैसे फैक्टर्स के आधार पर SIP म्यूचुअल फंड्स का चयन करें.
अनुशासित रहें
अपने निवेश प्लान को लेकर अडिग रहें और SIP में नियमित कंट्रीब्यूशन करते रहे. बाजार में शार्ट टर्म मूवमेंट्स से फैसले न लें.
नियमित समीक्षा करें
अपने SIP निवेश की एक निश्चित अवधि अमूमन साल में एक या दो बार समीक्षा जरूर करनी चाहिए. इससे यह पता लगेगा कि फंड की परफॉर्मेंस आपके लक्ष्य के मुताबिक है या उसमें कुछ बदलाव की आवश्यकता है.
New SIP Investor: क्या न करें
मार्केट का आकलन न करें
नए SIP निवेशक मार्केट को लेकर किसी तरह का अनुमान न लगाएं. शॉर्ट टर्म मार्केट ट्रेंस आधार पर निवेश के फैसले लेने से बचें.
तुरंत-तुरंत न बदलाव
बाजार में अस्थायी उतार-चढ़ाव को देखकर SIP में तुरंत-तुरंत बदलाव न करें. अपनी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी पर अडिग रहे.
हाल की परफॉर्मेंस का लालच न करें
नए SIP निवेशक हमेशा यह ध्यान रखें कि फंड्स की पिछली परफॉर्मेंस भविष्य में दमदार रिटर्न का संकेत नहीं होता है. जब भी SIP का चयन करें, तो फंड्स के हाल की परफॉर्मेंस के अलावा अन्य दूसरे पहलुओं पर विचार करें.
बिना रिस्क समझें न करें निवेश
नए SIP निवेशक म्यूचुअल फंड्स से जुड़े जोखिमों को लेकर सतर्क रहें. बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का आपके निवेश पर होने वाले संभावित असर को समझ लें.
भावनाओं में फैसले न करें
भावनाओं में आकर कोई भी निवेश नहीं करना चाहिए. भय और लालच के आधार पर निवेश का फैसला करने से बचें. पहले से तय अपने निवेश प्लान पर बने रहे और हमेशा लॉन्ग टर्म गोल को हासिल करने पर फोकस करें. यहां यह भी याद रखें कि एक अच्छा आइडिया यह है कि निवेश संबंधी फैसला करने से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर या प्रोफेशनल्स से परामर्श जरूर कर लें.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:31 PM IST