SIP में Half Marathan फंडा, ₹10000 का मंथली निवेश बना देगा करोड़पति; जानिए एक्सपर्ट की राय
SIP Half Marathan Funda: SIP में एक Half Marathan Funda है, जो यह बताता है कि लंबी अवधि में निवेश आपको आसानी से करोड़पति बना सकता है. एक्सपर्ट भी कहते हैं कि SIP में लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने से निवेशक को कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है.
(Representational)
(Representational)
SIP Half Marathan Funda: म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि का निवेश हमेशा ही वेल्थ क्रिएशन में मददगार होता है. निवेश के इस इंस्ट्रूमेंट्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए हर दिन या हर महीने निवेश कर सकते हैं. इसका मतलब कि अगर आपके पास एकमुश्त बड़ी रकम नहीं है, तो आप SIP के जरिए मिनिमम 100 रुपये का भी निवेश म्यूचुअल फंड स्कीम्स में कर सकते हैं. SIP में एक Half Marathan Funda है, जो यह बताता है कि लंबी अवधि में निवेश आपको आसानी से करोड़पति बना सकता है. एक्सपर्ट भी कहते हैं कि SIP में लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने से निवेशक को कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है.
Half Marathan SIP Funda क्या है?
SIP में हॉफ मैराथन फंडा दरअसल कोई लिखित फॉर्मूला या नियम नहीं है. यह लंबी दूरी की होने वाली मैराथन दौड़ की तरह लंबे समय तक निवेश की आदत से है. आमतौर पर हम यह जानते हैं कि मैराथन तकरीबन 42 किमी की लंबी दौड़ है. अब इसे म्यूचुअल फंड SIP की इन्वेस्टिंग के संदर्भ में समझते हैं. जब भी कोई निवेशक एसआईपी शुरू करते हैं, तो 5, 10 या 20 साल का नजरिया रखते हैं. अगर निवेशक 20-21 साल SIP का लक्ष्य यानी मैराथन की आधी दौड़ (हॉफ मैराथन- 21 साल) लेकर चलता है, तो वह लाखों-करोड़ का फंड आसानी से बना सकता है.
Half Marathan SIP: कैसे बन सकते हैं करोड़पति
Half Marathan SIP आपको करोड़पति बना सकती है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर आप 10 हजार मंथली SIP शुरू करते हैं, तो 7 साल में आप 13,64,253 रुपये का फंड बना सकते हैं. इन 7 सालों में आपको 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. इन 7 साल में आपका निवेश 8.40 लाख और वेल्थ गेन 5.24 लाख रुपये रहा. अब SIP को 21 साल बनाए रखते हैं, तो आपका कॉपर्स 1,13,86,742 रुपये (1 करोड़ से ज्यादा) हो जाएगा. इसमें आपका कुल निवेश 25,20,000 रुपये और वेल्थ गेन 88,66,742 रुपये होगा. हालांकि, यहां यह जान लें कि फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं होता है. यानी, अगर किसी फंड ने औसतन 12 फीसदी सालाना का रिटर्न लंबी अवधि में दिया है, तो इसकी गारंटी नहीं है कि आने वाले सालों में भी यह प्रदर्शन बरकरार रहेगा.
TRENDING NOW
कैलकुलेशन से यह बात स्पष्ट है कि Half Marathan SIP आपको करोड़पति बना सकती है. बशर्ते, आप निवेश को लंबे समय तक जारी रखने को लेकर दृढ़ हैं. Half Marathan SIP का फंडा कहता है कि मैराथन यानी जब आप निवेश कर रहे हैं, तो उसमें स्पीड (हाई रिटर्न) मायने नहीं रहता है, बल्कि बेहतर नतीजों के लिए आपकी निरंतरता और दृढ़ता जरूरी होती है. इसलिए अपनी SIP को कम्पाउंड होने दीजिए और अपनी निवेश के सफर को बीच रास्ते में नहीं छोड़े, जिस तरह मैराथन की दौड़ होती है.
Edelweiss म्यूचुअल फंड के हेड (सेल्स) दीपक जैन का कहना है, SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे बेहतर तरीका है. इसमें निवेशक को इस बात के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होती है कि कब निवेश करना है. बल्कि, फोकस इस बात पर होता है कितना और कितने समय के लिए निवेश किया जाए. इसलिए SIP को हमेशा लंबी अवधि के नजरिए से रखें.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:27 PM IST