SIP Calculator: मिडकैप फंड्स से बरसेगा पैसा! ब्रोकरेज ने चुने Top-5 Midcap Funds; 3 साल में 3 लाख को 8.25 लाख बनाया
SIP Calculator: मिडकैप फंड्स में फ्लो जारी है. अप्रैल में इस कैटिगरी में 1791 करोड़ रुपए निवेश किया गया. शेयरखान ने एकमुश्त निवेशकों के लिए Top 5 Midcap Funds चुना है. जानिए इसमें बेस्ट परफॉर्मर कौन है.
SIP Calculator: अप्रैल महीने के लिए AMFI की तरफ से म्यूचुअल फंड्स का जो डेटा आया है उसके मुताबिक, इक्विटी कैटिगरी निवेश में करीब 70 फीसदी की गिरावट आई है. इक्विटी फंड्स में कुल 6480 करोड़ रुपए का निवेश आया है. हालांकि, मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) के प्रति निवेशकों का आकर्षण कायम है. बीते महीने इस कैटिगरी में कुल 1791 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. मार्च के महीने में 1816 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया था.
लंबी अवधि के लक्ष्य के लिए Midcap Funds अच्छे
बजाज कैपिटल के ग्रुप डायरेक्टर अनिल चोपड़ा ने कहा कि मिडकैप फंड्स में कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करें. अगर 10-15 सालों के लिए निवेश करते हैं तो उचित लाभ मिलेगा. मिडकैप फंड्स लंबी अवधि के लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छे हैं. इनमें बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी और अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग को भी शामिल कर सकते हैं.
एकमुश्त निवेशकों के लिए Midcap Funds
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने म्यूचुअल फंड के एकमुश्त निवेशकों (Mutual Funds Lumpsum Investment) के लिए मिडकैप फंड्स कैटिगरी में कुल 8 फंड्स को चुना है. इनमें से 5 फंड्स ऐसे हैं जिन्होंने 3 साल में 35-40 फीसदी तक का औसत रिटर्न दिया है.
Top-5 Midcap Funds
TRENDING NOW
1>>SBI MAGNUM MIDCAP FUND - GROWTH
2>>MOTILAL OSWAL MIDCAP FUND - REGULAR GROWTH
3>>NIPPON INDIA GROWTH FUND - GROWTH PLAN - GROWTH OPTION
4>>KOTAK EMERGING EQUITY FUND - GROWTH
5>>MIRAE ASSET MIDCAP FUND - REGULAR PLAN - GROWTH
(Note- शेयरखान की वेबसाइट से 12 मई तक के प्रदर्शन पर आधारित टॉप-5 मिडकैप फंड्स)
3 साल में 3 लाख को 8.25 लाख बनाया
SBI MAGNUM MIDCAP FUND ने बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते 3 सालों में इस फंड्स ने एकमुश्त निवेशकों को सालाना आधार पर औसतन (CAGR) 40.15 फीसदी का रिटन दिया है. नेट आधार पर इसने 175 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड्स में तीन साल पहले 3 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यु 8.25 लाख रुपए से ज्यादा होता.
10 हजार की SIP से बने 5 लाख
SIP निवेशकों को SBI MAGNUM MIDCAP FUND ने बीते तीन सालों में सालाना आधार पर औसतन 23.77 फीसदी (CAGR) दिया है. नेट आधार पर इस फंड ने तीन साल में एसआईपी निवेशकों को 41 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 3 साल पहले अगर 10 हजार रुपए की SIP शुरू की गई होती तो आज उसकी वैल्यु 5 लाख 7 हजार रुपए होती. कुल निवेश 3.6 लाख रुपए का होता. कम से कम 500 रुपए की SIP और मिनिमम 5000 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:22 PM IST