SIP Calculator: ₹5000 की एसआईपी बना सकता है करोड़पति, 15 लाख के निवेश पर मिल सकता है 1.5 करोड़ तक रिटर्न
SIP Calculator: अगर कोई निवेशक हर महीने 5000 रुपए की SIP करता है तो वह इसकी मदद से भी करोड़पति बन सकता है. अगर वह 25 सालों तक हर महीने जमा करता है और औसत रिटर्न केवल 15 फीसदी का है तो उसका नेट रिटर्न करीब 10 गुना यानी 1.5 करोड़ रुपए का होगा.
SIP Calculator: अगर आप म्यूचुअल फंड के निवेशक हैं और हर महीने 5000 रुपए की SIP करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि इसकी मदद से आप कितना बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. जैसा कि हम जानते हैं सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का सबसे बड़ा फायदा कम्पाउंडिंग का होता है. अगर हर महीने एक निश्चित राशि सालों तक जमा किया जाता है और बीच में इससे निकासी नहीं की जाती है तो आप कुछ सालों में लखपति बन सकते हैं. अगर मिलने वाला रिटर्न हाई होगा तो संभव है कि केवल 5000 रुपए हर महीने जमा कर आपको कई गुना रिटर्न मिलेगा और आप करोड़पति भी बन सकते हैं.
इन्वेस्टमेंट प्लानिंग में मदद मिलती है
SIP Calculator की मदद से कोई निवेशक यह आसानी से पता लगा सकता है कि आने वाले 5-10-20 सालों में उसका फंड कितना बड़ा हो सकता है. आपने जिस स्कीम में निवेश किया है उसका ऐवरेज रिटर्न कितना है, यह काफी महत्वपूर्ण होता है. एसआईपी कैलकुलेटर आपको इन्वेस्टमेंट प्लानिंग करने में मदद करता है. यह गारंटीड रिटर्न का वादा नहीं है.
15 लाख के निवेश पर 1.5 करोड़ का नेट रिटर्न
SIP Calculator के मुताबिक, अगर कोई निवेशक हर महीने 5000 रुपए की SIP करता है और औसत रिटर्न 15 फीसदी है तो 20 साल के बाद उसका फंड 75 लाख रुपए से ज्यादा का होगा. इस दौरान निवेश की कुल राशि महज 12 लाख रुपए होगी. मतलब कुल रिटर्न 6गुना से ज्यादा है. 25 सालों में यह फंड 1.65 करोड़ रुपए का होगा. इस दौरान निवेश की कुल राशि 15 लाख रुपए होगी. इस तरह नेट रिटर्न करीब 1.5 करोड़ रुपए का होता है. मिलने वाला रिटर्न करीब 11 गुना हो जाता है. हर साल 15 फीसदी का औसत रिटर्न पाना मुश्किल नहीं है.
20 फीसदी का रिटर्न मिलने पर कितना बड़ा फंड तैयार होगा?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
SIP Calculator के मुताबिक अगर वहीं निवेशक 5000 रुपए की SIP ऐसी स्कीम में करता है जिसका औसत रिटर्न 20 फीसदी है. ऐसे में 20 साल के बाद 1.58 करोड़ रुपए का फंड तैयार होगा. निवेश की कुल राशि 12 लाख रुपए होगी और रिटर्न करीब 13 गुना होगा. अगर निवेश की अवधि 5 साल से बढ़ाकर 25 साल के लिए कर दी जाती है तो नेट रिटर्न 4.31 करोड़ रुपए का होगा. निवेश की कुल राशि 15 लाख रुपए होगी और यह रिटर्न करीब 28 गुना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST