Mutual Funds कराएंगे Gold से कमाई! ये 3 गोल्ड फंड्स बने ब्रोकरेज की टॉप पिक, 1 साल में मिला बैंक FDs से ज्यादा रिटर्न
Top Gold Fund Picks: म्यूचुअल फंड निवेश का ऐसा जरिया है, जिसके जरिए आप न केवल स्टॉक्स में बल्कि सोना और चांदी जैसी कीमती मेटल्स में भी निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top Gold Fund Picks: म्यूचुअल फंड निवेश का ऐसा जरिया है, जिसके जरिए आप न केवल स्टॉक्स में बल्कि सोना और चांदी जैसी कीमती मेटल्स में भी निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. कई म्यूचुअल फंड्स हाउसेस गोल्ड और सिल्डर फंड्स में निवेश की सुविधा है, जिनका परफॉमेंस आमतौर पर घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों के आधार पर होता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मार्च 2023 की अपनी टॉप गोल्ड फंड पिक्स में तीन स्कीम्स Nippon India Gold Savings Fund, SBI Gold Fund और ICICI Prudential Regular Gold Savings Fund (FOF) को शामिल किया है. इन फंड्स में निवेशकों को बीते एक साल में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FDs) से ज्यादा रिटर्न मिला है.
Sharekhan Top Fund Picks (Gold)
Nippon India Gold Savings Fund
निप्पॉन इंडिया गोल्ड सेविंग्स फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 1 साल में 9.67% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 1 साल में 1,09,670 रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 1.31 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
SBI Gold Fund
SBI गोल्ड फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 1 साल में 10.70% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 1 साल में 1,10,700 रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 1.31 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
ICICI Prudential Regular Gold Savings Fund (FOF)
ICICI प्रुडेंशियल रेगुलर गोल्ड सेविंग्स फंड (FOF) ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 1 साल में 9.12% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 1 साल में 1,09,120 रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 1.30 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Bank FDs से ज्यादा रिटर्न
ब्रोकरेज के तीनों फंड का रिटर्न 10.70 फीसदी तक रहा है. अगर बैंक की एक साल की एफडी से तुलना करें, तो इन गोल्ड फंड्स में निवेश ज्यादा रहा है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI की 1 साल का एफडी पर रेगुलर कस्टमर को 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड्स के पिक ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST