IDFC MF के ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स फंड में निवेश का मौका, 18 अक्टूबर तक लगा सकते हैं पैसा, चेक करें पूरी डिटेल
NFO: IDFC Transportation and Logistics Fund में कम से कम 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
इसे निफ्टी ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा. (File Photo)
इसे निफ्टी ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा. (File Photo)
NFO: आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) ने आईडीएफसी ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स फंड (IDFC Transportation and Logistics Fund) पेश किया. न्यू फंड ऑफर 4 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. एनएफओ 18 अक्टूबर 2022 को बंद होगा. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में निवेश करेगी. मोबिलिटी सर्विसेज सेक्टर में मल्टी-ईयर ग्रोथ का फायदा मिलेगा.
5000 रुपये से निवेश शुरू
IDFC Transportation and Logistics Fund में कम से कम 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसे निफ्टी ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
एग्जिट लोड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईडीएफसी ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिटिस्टिक्स फंड में एंट्री लोड जीरो है. जबकि एक्जिट लोड 1% फीसदी है. अगर आवंटन की तारीख से 1 वर्ष के भीतर रिडीम या स्विच आउट किया जाता है तो NAV पर 1 फीसदी एग्जिट लोड लगेगा. हालांकि, आवंटन की तारीख से 1 वर्ष के बाद रिडीम/स्विच आउट किया जाता है तो कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा.
किसे करना चाहिए निवेश
IDFC Transportation and Logistics Fund उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जो लंबी अवधि में पैसा बनाना चाहते हैं. इसमें ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की इक्विटी और इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स कंपनियों में निवेश होगा.
05:41 PM IST