MF की नई इक्विटी स्कीम कराएगी तगड़ी कमाई! 1 दिसंबर से मौका, सिर्फ ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Mutual Fund NFO: व्हाइटओक कैपिटल लार्ज एंड मिड कैप (WhiteOak Capital Large & Mid Cap Fund) का सब्सक्रिप्शन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप और मिड कैप दोनों स्टॉक्स में निवेश करती है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (WhiteOak Capital Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया लार्ज एंड मिडकैप फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के NFO व्हाइटओक कैपिटल लार्ज एंड मिड कैप (WhiteOak Capital Large & Mid Cap Fund) का सब्सक्रिप्शन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा. व्हाइटओक कैपिटल लार्ज एंड मिड कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप और मिड कैप दोनों स्टॉक्स में निवेश करती है. स्कीम का मकसद बॉटम-अप स्टॉक सलेक्शन पर फोकस करके हाई एक्टिव शेयर के साथ एक फेक्टर डायवर्सिफाइड बैलेंस्ड पोर्टफोलियो तैयार करना है.
₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के मुताबिक, WhiteOak Capital Large & Mid Cap Fund में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में 1 महीने से पहले रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है. फंड का प्रबंधन रमेश मंत्री (इक्विटी), तृप्ति अग्रवाल (सहायक फंड मैनेजर), पीयूष बरनवाल (ऋण/डेट) और शरिक़ मर्चेंट (विदेशी निवेश) द्वारा किया जाएगा. इस योजना को S&P BSE 250 लार्ज मिडकैप TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा.
फंड लॉन्च के मौके पर व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के CEO आशीष पी. सोमैया ने कहा, इंडस्ट्री बहुत ही मेरिटोक्रेटिक हो गई है और इसलिए यह जरूरी है कि बड़े NFO अभियानों को आगे बढ़ाने की कोशिश करने के बजाय, हम सिर्फ प्रोडक्ट को स्थान दें और वे एक ट्रैक रिकॉर्ड बनाना शुरू करें. अब तक हमने जितने भी फंड्स लॉन्च किए हैं, उनकी शुरुआती परफॉर्मेंस शानदार रही है. लार्ज और मिडकैप ग्रोथ केंद्रित निवेशकों के लिए एक बेहतर कैटेगरी है.
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के CIO, रमेश मंत्री का कहना है, लार्ज कैप कंपनियां अपने रेवन्यू का लगभग एक चौथाई हिस्सा भारत के बाहर के स्रोतों से हासिल करती हैं. दूसरी ओर, मिड-कैप स्टॉक विभिन्न क्षेत्रों में डाइवर्स एक्सपोजर प्रदान करते हैं. ये दोनों सेगमेंट मिलकर पोर्टफोलियो डेवलपमेंट और अल्फा जेनरेशन का मौका बनाते हैं. व्हाइटऑक कैपिटल लार्ज एंड मिडकैप फंड का फेक्टर डायवर्सिफाइड बैलेंस्ड पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए भारतीय मार्केट के लॉन्ग टर्म कैपिटल जेनरेशन में सहभागी होने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
फंड का प्राइमरी मकसद लार्ज और मिड-कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश और प्रबंधन करके लॉन्ग टर्म कैपिटल अप्रिसिएशन जेनरेट करना है.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)
04:14 PM IST