Top 5 Large and Midcap Funds: ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बना 5 लाख तक का फंड; निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसा
Top performing Large and Midcap schemes: जनवरी 2023 में लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में निवेशकों ने 1902 करोड़ लगाए. जबकि स्मालकैप फंड्स में 2200 करोड़ से ज्यादा का इनफ्लो हुआ था. लार्ज एंड मिडकैप फंड्स के प्रदर्शन की बात करें, तो टॉप स्कीम्स में 10 हजार मंथली की SIP से 3 साल में 5 लाख या उससे ज्यादा का फंड बन गया.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top performing Large and Midcap schemes: भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में उठापटक के बावजूद म्यूचुअल फंड्स में लगातार निवेश बना हुआ है. जनवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 4 महीने के टॉप पर पहुंच गया. वहीं, SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) इनफ्लो 13,856 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया. इससे साफ पता चलता है कि रिटेल निवेशक लगातार पैसा ला रहे हैं. पिछले महीने सबसे ज्यादा निवेश जिन स्कीम्स में आया उनमें स्मालकैप फंड्स के बाद लार्ज एंड मिडकैप फंड्स हैं. लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में निवेशकों ने 1902 करोड़ लगाए. जबकि स्मालकैप फंड्स में 2200 करोड़ से ज्यादा का इनफ्लो हुआ था. लार्ज एंड मिडकैप फंड्स के प्रदर्शन की बात करें, तो टॉप स्कीम्स में 10 हजार मंथली की SIP से 3 साल में 5 लाख या उससे ज्यादा का फंड बन गया.
जनवरी 2023 में ₹1902 करोड़ का इनफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से जनवरी 2023 में लॉर्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1902 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल निवेश 12,546 करोड़ रुपये रहा. जनवरी 2023 महीने का डेटा के मुताबिक, निवेशकों का SIP पर भरोसा मजबूत बना हुआ है. इसके चलते निवेश का आंकड़ा नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. जनवरी महीने में निवेशकों ने SIP की मदद से रिकॉर्ड 13,856 करोड़ का निवेश किया है. SIP अकाउंट्स की संख्या 6 करोड़ के पार है.
Top 5 Large and Midcap Funds: ₹10K SIP की 3 साल में वैल्यू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Quant Large and Mid Cap Fund
क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड ने बीते 3 साल में 24.36% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 1.92 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.99 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund
ICICI प्रुडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने बीते 3 साल में 21.31% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 1.78 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.16 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Mahindra Manulife Top 250 Nivesh Yojana
महिंद्रा मैनुलाइफ टॉप 250 निवेश योजना ने बीते 3 साल में 20.64% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 1.75 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.80 लाख रुपये है. इस स्कीम में 1,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
HDFC Large and Mid Cap Fund
HDFC लार्ज एंड मिडकैप फंड ने बीते 3 साल में 20.41% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 1.74 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.03 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
UTI Core Equity Fund
UTI कोर इक्विटी फंड ने बीते 3 साल में 18.84% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 1.67 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.86 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
(नोट: फंड्स के रिटर्न, SIP वैल्यू की डीटेल वैल्यू रिसर्च से है. एनएवी 10 फरवरी 2023 तक की है.)
क्या हैं Large and Midcap Funds?
लॉर्ज एंड मिडकैप फंड्स इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. इसमें फंड मैनेजर लॉर्ज एंड मिड कैप दोनों ही कैटेगरी की कंपनियों में निवेश करता है. बााजार नियामक सेबी की गाइडलाइन के मुताबिक, लार्ज एंड मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए अपनी कुल रकम का कम से कम 35-35 फीसदी लार्जकैप और मिडकैप कंपनियों में निवेश करना जरूरी है. बाकी 30 फीसदी फंड वह मिड कैप, लार्ज कैप या स्मॉल कैप में कहीं भी निवेश कर सकता है. इस फंड एलोकेशन की मदद से लार्ज एंड मिडकैप फंड्स स्टैबिलिटी के साथ-साथ अच्छा ग्रोथ भी देते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:08 PM IST