Mutual Fund की नई हाइब्रिड स्कीम बनाएगी वेल्थ! ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए डीटेल
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है, यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर निवेशक के पोर्टफोलियो में हो सकता है. लॉन्ग टर्म में इनकम के लिए कैपिटल एप्रिसिएशन में यह स्कीम मददगार है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड (Mahindra Manulife Mutual Fund) ने हाइब्रिड कैटेगरी में नया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है. कंपनी ने नए फंड (NFO) महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Mahindra Manulife Multi Asset Allocation Fund) का सब्सक्रिप्शन 20 फरवरी से खुल गया है. स्कीम का सब्सक्रिप्शन 5 मार्च 2024 को बंद होगा. बाद में 15 मार्च, 2024 से स्कीम रेगुलर बिक्री और रीपर्चेज के लिए फिर से खुल जाएगी.
₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड के मुताबिक, एनएफओ में मिनिमम 1000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में 3 महीने के भीतर रिडम्शन पर 0.5 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस स्कीम में अलग-अलग कैटेगरी के फंड मैनेजर रंजीत शिवराम राधाकृष्णन और राहुल पाल हैं. एनएफओ का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI (45), CRISIL Composite Bond Index (40), Domestic Price of Gold (10), Domestic Price of Silver (5) है.
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि इस स्कीम में बाजार में बदलावों आधार पर फंड मैनेजर्स की ओर से एसेट अलोकेशन को नियमित रूप से रीबैलेंस किया जाएगा. डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो जिसका उद्देश्य रेगुलर स्टेबल इनकम, इक्विटी ग्रोथ और निवेशकों को इंडेक्सेशन बेनेफिट के साथ लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) का मौका मिलेगा.
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है, यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर निवेशक के पोर्टफोलियो में हो सकता है. लॉन्ग टर्म में इनकम के लिए कैपिटल एप्रिसिएशन में यह स्कीम मददगार है. महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों को इक्विटी, डेट और गोल्ड/सिल्वर ईटीएफ समेत एक प्रोडक्ट के भीतर कई एसेट क्लास में निवेश का मौका मिलेगा.
यह स्कीम अलग-अलग एसेट क्लास का चयन करते समय कई स्ट्रैटजी पर काम करती है. स्कीम इक्विटी और इक्विटी से संबंधित साधनों का चयन करते समय टॉप-डाउन और बॉटम-अप मैकेनिज्म का पालन करेगी, जबकि़ डेट का उपयोग डेट निवेश निर्णय लेने में किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:28 AM IST