₹500 से निवेश वाली स्कीम 24 जुलाई को खुलेगी; लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप शेयर मिलकर बनाएंगे वेल्थ
Mutual Fund NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (Bajaj Finserv Asset Management) ने अपनी पहली इक्विटी स्कीम बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड (Bajaj Finserv Flexi Cap Fund) लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है.
Mutual Fund NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (Bajaj Finserv Asset Management) ने अपनी पहली इक्विटी स्कीम बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड (Bajaj Finserv Flexi Cap Fund) लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका मकसद ‘MEGATRENDS’('मेगाट्रेंड्स') स्ट्रैटजी के आधार पर अलग अलग मार्केट कैप वाली इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों में निवेश करके लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन करना है. यह NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जुलाई 2023 को खुलेगा और 7 अगस्त 2023 को बंद होगा. इस स्कीम में फंड का निवेश लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप शेयरों में होगा.
₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
मयूचुअल फंड हाउस बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के मुताबिक, इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि निवेशक उन सबसे मजबूत मेगाट्रेंड्स से लाभ उठा सकते हैं, जिन्हें उनके इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट अलग अलग सेक्टर, थीम, मार्केट कैपिटलाइजेशन और जियोग्राफीज में देखते हैं. पिछले प्रदर्शन को देखने की बजाय, बजाज फिनसर्व एएमसी की इन्वेस्टमेंट टीम उन मेगाट्रेंड्स पर फोकस करती है, जो कमाई करने के योग्य हों, जिनका दायरा बड़ा हो और लंबी अवधि का प्रभाव हो.
कौन कर सकता है निवेश
यह स्कीम हाई एक्टिव शेयर कंपोनेंट की क्षमता के साथ अपनी कैटेगरी में इस तरह का फंड होगा जो निवेशकों को अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में बेहतर तरीके से स्पष्ट कर सकेगा. यह निवेश के लिए ऐसी इंडस्ट्री की पहचान करेगा जिनमें भविष्य में बेनेफिट दिख रहा हो, और इसका टर्नओवर रेश्यो अपेक्षाकृत कम होगा. इस योजना का प्रबंधन मुख्य निवेश अधिकारी निमेश चंदन, वरिष्ठ फंड मैनेजर सौरभ गुप्ता (इक्विटी पोर्सन) और सिद्धार्थ चौधरी (डेट पोर्सन) द्वारा किया जा रहा है. फंड को S&P BSE 500 TRI के विरुद्ध बेंचमार्क किया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
NFO के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ, गणेश मोहन ने कहा कि एक कैटेगरी के रूप में इक्विटी स्कीम की पेशकश में फ्लेक्सी कैप सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल है. हमारा मानना है कि यह निवेशकों के पोर्टफोलियो का एक प्रमुख हिस्सा बन सकता है. खासतौर से वे जो लंबी अवधि के निवेश के जरिए अपनी वेल्थ में इजाफा करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि इस स्कीम में इस कैटेगरी के लिए गेम-चेंजर बनने की क्षमता है. फ्लेक्सी कैप में निवेश करने वाले मेगाट्रेंड्स वास्तव में इस कैटैगरी में 'फ्लेक्सिबिलिटी' की पावर को अनलॉक करते हैं, जिससे यह निवेशकों के लिए निवेश का एक स्मार्ट विकल्प बन जाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:28 PM IST