Mutual Funds: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया UPI AutoPay Mandate, SIP करना हुआ और भी आसान
Mutual Funds: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के निवेशकों को यूपीआई ऑटोपे सुविधा का उपयोग करके एसआईपी मैंडेट को रजिस्ट्रेशन करने में मदद करती है. इससे निवेश की पूरी प्रक्रिया आसान हो जाती है, निवेश का समय भी कम हो जाता है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड हाउस मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने एसआईपी (SIP) रजिस्ट्रेशन के लिए यूपीआई ऑटोपे मैंडेट (UPI AutoPay Mandate) लॉन्च करने की घोषणा की. यह मिरे एसेट म्यूचुअल फंड, केफिनटेक (KFintech) और बिलडेस्क (BillDesk) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई इंडस्ट्री की अपनी तरह की एक पहल है, जो मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के निवेशकों को यूपीआई ऑटोपे सुविधा का उपयोग करके एसआईपी मैंडेट को रजिस्ट्रेशन करने में मदद करती है. इससे निवेश की पूरी प्रक्रिया आसान हो जाती है, निवेश का समय भी कम हो जाता और जिससे निवेश के अनुभव में भी सुधार होता है.
यूपीआई ऑटोपे (UPI AutoPay) एक निवेशक को अपने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) भुगतान को ऑटोमेटिक करने की मंजूरी देता है. पेमेंट एक खास डेट पर बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड यूपीआई ऑटोपे सुविधा निवेशक को उनकी पसंद की मिरे एसेट म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करने के लिए उनके बैंक खाते से बिना किसी रुकावट व परेशानी मंथली डिडक्शन की सुविधा देती है. जिससे निवेश प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक और अनुशासित हो जाती है. निवेशक अब यूपीआई ऑटोपे का समर्थन करने वाले सभी यूपीआई एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके रिकरिंग मैनडेट सक्षम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: हो गया कंफर्म! इस तारीख को आएगी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम
मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) की यूपीआई ऑटोपे सर्विस (UPI AutoPay) वास्तविक समय एसआईपी मैंडेट सेट अप और निवेश को सक्षम बनाती है. पेमेंट के तरीके के रूप में यूपीआई की आम लोगों तक पहुंच को देखते हुए यह सेवा विश्वसनीय और सुविधाजनक तरीके से बहुत बड़े कस्टमर बेस तक एसआईपी (SIP) की सुविधा आसान करती है.
SIP में आएगी क्रांति
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के हेड - प्रोडक्ट्स, मार्केटिंग एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, श्रीनिवास खानोलकर का कहना है कि मिरे एसेट में हमारा सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत ग्राहक को प्राथमिकता देने की सोच है, हमने हमेशा अपने निवेशकों को बेहतर समाधान प्रदान करने में भरोसा किया है. यूपीआई (UPI) ने पहले ही भुगतान करने के तरीके में क्रांति ला दी है, यूपीआई ऑटोपे (UPI AutoPay) के साथ हम एक नई सुविधा शुरू कर रहे हैं, जिसमें एसआईपी में क्रांति लाने की क्षमता है. हमें भरोसा है कि इस सुविधा से हमारे निवेशकों को मैंडेट रजिस्ट्रेशन के लिए पसंदीदा तरीके के रूप में यूपीआई ऑटोपे को अपनाने में मदद मिलेगी.
बिलडेस्क (BillDesk) के को-फाउंडर कार्तिक गणपति ने कहा कि हम म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) के लिए इंडस्ट्री का पहला यूपीआई ऑटोपे समाधान देने के लिए मिरे एसेट म्यूचुअल फंड और केफिनटेक के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं. यूपीआई ऑटोपे निवेशकों के लिए अपने एसआईपी को देखने और प्रबंधित करने की एक बेहद सुविधाजनक सुविधा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan से जुड़ना है बेहद आसान, बस सरकार के बताए इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो
केफिनटेक के एमडी और सीईओ श्रीकांत नडेला ने कहा कि हमारे ग्राहकों के साथ साझेदारी करना और इंडस्ट्री में पहली बार बदलाव लाने वाले समाधान तैयार करना केफिनटेक में हम जो करते हैं उसका मूल है. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड और केफिनटेक ने देश का पहला 'मैंडेट + एसआईपी रजिस्ट्रेशन' समाधान तैयार किया है, जिसके बारे में हमारा मानना है कि इससे निवेशकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स दोनों के लिए ट्रेड करने में आसानी होगी. म्यूचुअल फंड प्रक्रियाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त समाधान, विशेष रूप से एसआईपी ओरिएंटेड, विचाराधीन हैं.
एनपीसीआई द्वारा निर्धारित वर्तमान लिमिट के अनुसार, 15000 रुपये तक का मैनडेट UPI AutoPay का उपयोग करके बनाया जा सकता है. एएमएफआई के ताजा आंकड़ों (30 सितंबर 2023) के अनुसार, औसत एसआईपी टिकट का आकार 2250 रुपये (इंडस्ट्री बुक साइज 16,042 करोड़ रुपये प्रति माह है और 7.12 करोड़ एसआईपी खाते हैं). भारत में डिजिटल पेमेंट में एंट्री के साथ मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI AutoPay) लेनदेन का लक्ष्य हर महीने रिकॉर्ड ऊंचाई स्थापित करना है.
07:20 PM IST