NFO: कमाई का मौका! ITI MF की खुल गई नई स्कीम, ₹5000 से निवेश शुरू, जानिए जरूरी बातें
NFO: यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो लंबी अवधि में निवेश के जरिए अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं. यह अलग-अलग मार्केट कैप और अलग अलग सेक्टर में निवेश कर ग्रोथ के मौके तलाशेगा.
आईटीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया आईटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड. (Image- Freepik)
आईटीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया आईटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड. (Image- Freepik)
NFO: आईटीआई म्यूचुअल फंड (ITI Mutual Fund) ने एक एनएफओ (NFO) आईटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड (ITI Focused Equity Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है. यह NFO आज यानी 29 मई 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और इसमें 12 जून 2023 तक निवेश किया जा सकता है. इस एनएफओ में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत होगी.
₹5000 से निवेश की शुरुआत
इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 5,000 रुपये से और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. फंड का प्रबंधन धीमंत शाह और रोहन कोर्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. आईटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड को निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फलों की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, फलदार पौधों पर सब्सिडी दे रही ये सरकार
किन निवेशकों के लिए बेहतर
TRENDING NOW
आईटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड (ITI Focused Equity Fund) अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली 30 कंपनियों में निवेश करने वाला एक अत्यधिक कॉन्सन्ट्रेटेड पोर्टफोलियो है. फंड मुख्य रूप से अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली 30 कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करेगा. NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो लंबी अवधि में निवेश के जरिए अपनी दौलत बढ़ाना चाहते हैं.
NFO के लॉन्च की घोषणा करते हुए आईटीआई म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर राजेश भाटिया ने कहा कि एक फंड हाउस के रूप में हमारा प्रयास रहा है कि हम ऐसे प्रोडक्टर लेकर आएं जो निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता को पूरा करते हों. आईटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड एक फोकस्ड पोर्टफोलियो है और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे निवेशकों को लंबी अवधि में कई सेक्टर के ग्रोथ ड्राइवर्स और ग्रोथ लीडर्स (मजबूत कंपनियों के शेयरों में आने वाली ग्रोथ) का लाभ मिलेगा. मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और निवेश के एक अच्छे सिद्धांत के साथ, आईटीआई म्यूचुअल फंड बाजार का जोखिम उठाने की क्षमता वाले सभी निवेशकों को निवेश का समाधान प्रदान करने पर फोकस्ड है.
ये भी पढ़ें- PMKSY: नई तकनीक से करें सिंचाई, सरकार से पाएं 90% तक सब्सिडी
4 साल में 17 योजनाएं लॉन्च
4 साल की अवधि में आईटीआई म्युचुअल फंड ने 17 योजनाएं शुरू की हैं और म्यूचुअल फंड निवेशकों को निवेश का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहा है. आईटीआई म्यूचुअल फंड की 57 से अधिक स्थानों पर उपस्थिति है (ब्रॉन्च/ITI ग्रुप ऑफिस के माध्यम से) और पूरे भारत में 21,209 डिस्ट्रीब्यूटर्स की पहुंच है.
आईटीआई म्यूचुअल फंड (ITI Mutual Fund) ने अप्रैल 2019 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था और निवेशकों के लिए बाजार में 17 मुख्यधारा के म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. फंड हाउस 22 मई, 2023 तक 4,011 करोड़ रुपये के एसेट को मैनेज कर रहा है. कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM में से इक्विटी AUM की हिस्सेदारी 3,285 करोड़ रुपये, जबकि हाइब्रिड और डेट स्कीम की हिस्सेदारी 432 करोड़ रुपये और 295 करोड़ रुपये है. AUM का जियोग्राफिकल विस्तार टॉप 5 शहरों में 46.10%, उसके बाद के 10 शहरों में 21.99%, उसके बाद के 20 शहरों में 15.01% और अगले 75 शहरों में 12.68% और अन्य में 4.22% की हिस्सेदारी के साथ डाइवर्सिफाइड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST