Equity Funds में 2 गुना से ज्यादा बढ़ा निवेश, जून में ₹8637 करोड़ का इनफ्लो; Small Cap Funds में आया जबरदस्त पैसा
Mutual Funds AMFI June 2023 Data: AMFI के मुताबिक, जून 2023 में हालांकि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से 2022 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो रहा. वहीं,जून में MF इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 44.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
(Representational)
(Representational)
Mutual Funds AMFI June 2023 Data: शेयर बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई के बीच निवेशकों का इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में भी भरोसा बना हुआ है. जून 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो 8637 करोड़ रुपये रहा. यह मई 2023 में 3,240 करोड़ रुपये था. जून में इक्विटी फंड्स में तीन महीने में सबसे ज्यादा निवेश आया. इक्विटी फंड्स में निवेशकों ने स्मॉल कैप फंड्स में जमकर पैसा लगाया. पिछले महीने स्मॉलकैप फंड्स (Small cap Funds) में 5472 करोड़ रुपये का निवेश आया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने सोमवार (10 जुलाई) को जून के आंकड़े जारी किये. AMFI के मुताबिक, जून 2023 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से 2022 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो रहा. वहीं, जून में MF इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 44.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
Small Cap Funds में जबरदस्त निवेश
AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटेगरी में जून के दौरान स्मॉलकैप फंड्स में 5472 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ. इसके बाद Value Fund/Contra Fund में 2,239.08 करोड़, Mid Cap Fund में 1,748.51 करोड़, Multi Cap Fund में 734.68 करोड़, Large & Mid Cap Fund में 1,146.69 करोड़, Dividend Yield Fund में 397.59 करोड़ और Sectoral/Thematic Funds में 459.25 करोड़ रुपये निवेशकों ने लगाए. दूसरी ओर, इक्विटी सेगमेंट से जून में लॉर्जकैप फंड से 2050 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो हुआ. इसके अलावा, Focused Fund से 1,018.31 करोड़, ELSS से 474.86 करोड़ और Flexi Cap Fund से 17.30 करोड़ रुपये निवेशकों ने निकाल लिये.
Debt Funds से 14,136 करोड़ का आउटफ्लो
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जून में ओपन एंडेड डेट फंड 14,136 करोड़ का नेट आउटफ्लो हुआ. हाइब्रिड फंड नेट 4611 करोड़ का इनफ्लो हुआ है. लिक्विड फंड 28,545 करोड़ का नेट आउटफ्लो रहा. वहीं, मनी मार्केट फंड में नेट इनफ्लो 6827 करोड़ रुपये रहा. जून में आर्बिट्राज फंड में नेट इनफ्लो 3366 करोड़, इंडेक्स फंड में नेट आउटफ्लो 906 करोड़ और गोल्ड ETF में 70.32 करोड़ रुपये और अन्य दूसरे ETF में 3,402.35 करोड़ का नेट इनफ्लो रहा.
TRENDING NOW
जून में MF इंडस्ट्री AUM 2.75% (MoM) बढ़कर 44.39 लाख करोड़ रुपये हो गया. ओपन एंडेड डेट फंड AUM 0.1% (MoM) घटकर 13.47 लाख करोड़, ओपन एंडेड इक्विटी फंड AUM 5.2% (MoM) बढ़कर करीब 17.43 लाख करोड़ और ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड का AUM 3.1% (MoM) बढ़कर 5.26 लाख करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:36 PM IST