नवंबर में Equity Funds में घटा निवेश, लेकिन Small Cap Funds का जलवा जारी; SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड
नवंबर महीने के लिए म्यूचअल फंड का डेटा आ गया है. अक्टूबर के मुकाबले Equity Funds का नेट इन्फ्लो घटकर 15536 करोड़ रुपए पर आ गया.
नवंबर महीने के लिए Mutual Funds का डेटा आ गया है. AMFI की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, इक्विटी फंड्स इन्फ्लो (Equity Fund Inflows) में गिरावट आई लेकिन स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds)के प्रति निवेशकों का क्रेज जारी है. नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 15536.42 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो अक्टूबर महीने में 19957.17 करोड़ रुपए का था. बीते महीने स्मॉलकैप फंड्स में नेट आधार पर 3699.24 करोड़ रुपए का निवेश आया है.
SIP ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
SIP ने नया रिकॉर्ड बनाया है. नवंबर महीने में SIP के जरिए कुल 17703 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. पहली बार एसआईपी का आंकड़ा 17 हजार करोड़ के पार पहुंचा है. अक्टूबर महीने का यह आंकड़ा 16928 करोड़ रुपए था. सितंबर महीने में यह आंकड़ा 16,042 करोड़ रुपए था. अगस्त महीने में SIP की मदद से कुल 15814 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था.
नवंबर में SIP के आंकड़ों ने बनाया नया रिकॉर्ड
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2023
पहली बार SIP इनफ्लो ₹17,000 करोड़ के पार
पिछले 7 महीने से SIP इनफ्लो ₹14,000 के ऊपर
लगातार 14 महीने से SIP इनफ्लो ₹13,000 के पार#SIP #MutualFunds #StockMarket #November @ArmanNahar pic.twitter.com/zO8BFowDHz
टोटल AUM पहली बार 49 लाख करोड़ के पार
म्यूचुअल फंड का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 49 लाख करोड़ रुपए के पार नेट आधार पर 49,04,992.39 करोड़ रुपए हो गया. नवंबर महीने में कुल 12 स्कीम्स लॉन्च की गई. इन NFO में कुल 2136 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. 30 नवंबर के आधार पर नंबर ऑफ फोलियो 16,18,14,583 रहा. कुल 1472 म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स इस समय बाजार में निवेशकों के लिए उपलब्ध हैं जो अलग-अलग कैटिगरी से हैं.
नवंबर में इक्विटी, डेट और हायब्रिड स्कीम्स का हाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवंबर महीने में इक्विटी फंड् में नेट आधार पर 15536 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. डेट फंड्स से नेट आधार पर 4706 करोड़ रुपए की निकासी की गई. हायब्रिड स्कीम्स में नेट आधार पर 13538 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
अक्टूबर महीने में इक्विटी फंड्स में कितना आया था?
अक्टूबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 19957 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. उस महीने में डेट फंड्स में नेट आधार पर 42633.7 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था. हायब्रिड स्कीम्स में 9906.86 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था. इस तरह हायब्रिड फंड्स का निवेश बढ़ा है.
इक्विटी कैटिगरी में कहां आया सबसे ज्यादा पैसा?
इक्विटी फंड्स कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश स्मॉलकैप फंड्स में आया. Small cap Funds में नेट आधार पर 3,699.24 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. उसके बाद मिडकैप फंड्स में 2665.73 करोड़ रुपए, सेक्टोरल फंड्स में 1964.67 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1847.45 करोड़ रुपए, मल्टीकैप फंड्स में 1713.09 करोड़ रुपए और लार्जकैप फंड्स में 306.70 करोड़ रुपए का निवेश आया.
लार्जकैप फंड्स में लगातार दूसरे महीने पॉजिटिव इन्फ्लो
जी बिजनेस से बात करते हुए AMFI के चीफ एक्जीक्यूटिव NS वेंकटेश ने कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप फंड में लगातार अच्छे इन्फ्लो आ रहे हैं. पिछले 1 साल में स्मॉलकैप फंड्स में 39423 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स में 23481 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया है. लगातार दूसरा महीना रहा जब लार्ज कैप फंड्स में पॉजिटिव इन्फ्लो आया है.
04:10 PM IST