Diwali Offer: अनिल सिंघवी ने IT फंड्स में दी SIP की सलाह, अगली दिवाली तक इस स्टॉक में भी बनेगा अच्छा पैसा
Diwali Picks: अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्छा ऑप्शन तलाश रहे हैं तो जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने दो IT फंड्स और चुनिंदा IT शेयर में SIP की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
Market Guru Anil Singhvi Diwali Offer
Market Guru Anil Singhvi Diwali Offer
Diwali Picks: शेयर बाजार में बुधवार (1 नवंबर) को लाल निशान में कारोबार शुरू हुआ. पिछले सेशन में पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्छा ऑप्शन तलाश रहे हैं तो जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने दो IT फंड्स और चुनिंदा IT शेयर में SIP की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
SIP: इन 2 IT फंड्स में शुरू करें निवेश
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी आज के दिवाली ऑफर में IT कंपनियों में SIP करने की सलाह है. 12 महीने के लिए आईटी सेक्टर के म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी करें. जिन 2 IT फंड्स में एसआईपी करनी है, उनमें ICICI Pru Technology Fund और Tata India Digital Fund में SIP करनी है. इनमें ग्रोथ ऑप्शन लेना है.
TCS, Infosys के स्टॉक में करें SIP
अनिल सिंघवी ने कहा कि दिवाली ऑफर में आपको IT सेक्टर में TCS और Infosys में खरीदारी करनी है. हर महीने आपको एक-एक इंस्टॉलमेंट रखना है. इनमें 1 साल तक आपको SIP करना है. TCS के लिए टारगेट 4000 रखना है. इंफोसिस का लक्ष्य 1700-1900 रुपये रखना है. इंफोसिस में ज्यादा मुनाफा आ सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु का कहना है, ज्यादा रिटर्न के लिए मिडकैप आईटी स्टॉक में Persistent Systems को चुन सकते हैं. कंपनी की परफॉर्मेंस लगातार दमदार है. इसमें भी एसआईपी कर सकते हैं. ये ऐसे सेक्टर्स में हैं, जिनमें अच्छा पैसा बन सकता है. इस दिवाली से अगली दिवाली तक निवेश करना है और आगे पैसा बना सकते हैं.
🎆#DiwaliOffer : इस दिवाली निवेश, अगली दिवाली तक रिटर्न...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2023
IT सेक्टर में SIP करने के क्या हैं अलग-अलग तरीके?
Diwali Offer में #AnilSinghvi ने IT Sector के किन Mutual Funds को चुना #SIP करने के लिए?
🤑Persistent Systems के साथ किन IT Stocks पर Bullish अनिल सिंघवी?… pic.twitter.com/I6QW1f2Y7i
10:34 AM IST