Budget से पहले Mutual Fund निवेशक तैयार कर लें अपनी स्ट्रैटजी, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
Mutual Fund Investment Strategy Before Budget: एक्सपर्ट का मानना है कि बजट एलानों से जिन सेक्टर्स को फायदा होगा, उन सेक्टर्स में अच्छी तेजी आ सकती है. हालाांकि, म्यूचुअल फंड लंबी अवधि का निवेश प्रोडक्ट है, ऐसे में स्टॉक ट्रेडिंग की तरह इसमें कोई खास नहीं दिखाई देगा.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund Investment Strategy Before Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 के लिए आम बजट पेश करेंगी. बजट से पहले घरेलू और ग्लोबल अलग-अलग वजहों से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि बजट एलानों का बाजार पर बड़ा असर देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप म्यूचुअल फंड निवेशक हैं, तो आपको भी बजट से पहले और बाद की कुछ स्ट्रैटजी बना लेनी चाहिए. एक्सपर्ट का मानना है कि बजट एलानों से जिन सेक्टर्स को फायदा होगा, उन सेक्टर्स में अच्छी तेजी आ सकती है. हालाांकि, म्यूचुअल फंड लंबी अवधि का निवेश प्रोडक्ट है, ऐसे में स्टॉक ट्रेडिंग की तरह इसमें कोई खास नहीं दिखाई देगा.
MF निवेशक कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर एंड एमडी पंकज मठपाल का कहना है, बजट से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बजट में जिन सेक्टर्स को फायदा होगा, उनकी बजट के बाद परफॉर्मेंस अच्छी रह सकती है. जहां तक म्यूचुअल फंड की बात है, तो यह शेयरों में ट्रेडिंग की तरह नहीं है. म्यूचुअल फंड लंबी अवधि के निवेश का प्रोडक्ट है. इसलिए निवेशकों को म्यूचुअल फंड में SIP या STP रूट से अलग-अलग स्टेज में निवेश करना चाहिए. इसमें बाजार की टाइमिंग के लिहाज से निवेश की स्ट्रैटजी बेहतर नहीं है.
मठपाल का कहना है कि निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो का एक बार रिव्यू जरूर करना चाहिए. मल्टी एसेट एलोकेशन कैटेगरी से एक फंड को इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
TRENDING NOW
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर अमित कुमार निगम का कहना है, म्यूचुअल फंड निवेशकों को बजट से पहले 'होल्ड' स्ट्रैटजी बनाकर चलनी चाहिए. यह बाजार में बजट के बाद किसी भी तरह के मोमेंटम में बेहतर रहेगा. वहीं, निवेशकों को अपने रिस्क प्रोफाइल के मुताबिक अपनी एसेट एलोकेशन स्ट्रैटजी को बनाए रखना चाहिए.
दिसंबर में इक्विटी फंड्स में 7300 करोड़ का इनफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से दिसंबर 2033 महीने का डेटा के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 7,303.39 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. वहीं, निवेशकों का SIP पर भरोसा मजबूत बना हुआ है. इसके चलते निवेश का आंकड़ा नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिसंबर महीने में निवेशकों ने SIP की मदद से रिकॉर्ड 13,573 करोड़ का निवेश किया है. नवंबर महीने में यह आंकड़ा 13307 करोड़ का रहा था. टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ से घट गया है. नवंबर के मुकाबले इसमें 50 हजार करोड़ की कमी आई है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां फंड्स की परफॉर्मेंस के आधार पर एक कैलकुलेशन दिया गया है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:50 AM IST