Mutual Fund पर निवेशकों का भरोसा मजबूत, फरवरी में इक्विटी स्कीम्स में आया 19,705 करोड़ का बंपर निवेश
Mutual Fund Investment in February 2022: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद फरवरी 2022 में लगातार 12वें महीने नेट इनफ्लो देखने को मिला है.
Mutual Fund Investment in February 2022: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेशकों का भरोसा बरकरार है. फरवरी 2022 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 19,705 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो देखा गया. इससे पहले जनवरी में 14,888 करोड़ रुपये और दिसंबर 2021 में 25,077 करोड़ का नेट इनफ्लो इक्विटी फंड्स में हुआ था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) की ओर से बुधवार को यह आंकड़े जारी किए गए. इक्विटी स्कीम्स में मार्च 2021 से लगातार निवेश आ रहा है और इस सेगमेंट में इस अवधि में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इनफ्लो आ चुका है. यह निवेशकों के लिए इक्विटी फंड्स के पॉजिटिव सेंटीमेंट को दर्शाता है.
इंडस्ट्री में 31,533 करोड़ का नेट इनफ्लो
Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 31,533 करोड़ रुपये का नेट निवेश आया है. इससे पिछले महीने इंडस्ट्री का नेट इनफ्लो 35,252 करोड़ रुपये का था. इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पिछले महीने मामूली रूप से घटकर 37.56 लाख करोड़ रुपये हो गया, जोकि जनवरी आखिर तक 38.01 लाख करोड़ रुपये था.
बता दें, इक्विटी म्युचअल फंड स्कीम्स में जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक के बीच आउटफ्लो देखा गया था. जिसमें 46,791 करोड़ रुपये निवेशकों ने इक्विटी स्कीम्स से निकाले थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फ्लैक्सी-कैप फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश
Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी सेगमेंट में सभी कैटेगरी में नेट इनफ्लो आया है. लेकिन, सबसे ज्यादा इनफ्लो फ्लैक्सी-कैप फंड्स में देखने को मिला है. फरवरी 2022 में फ्लैक्सी-कैप सेगमेंट में 3,873 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो रहा. इसके बाद थिमैटिक कैटेगरी 3,441 करोड़ का इनफ्लो देखा गया. दूसरी ओर, पिछले महीने डेट सेगमेंट से 8,274 करोड़ का नेट विद्ड्रॉल हुआ, जबकि जनवरी में 5,088 करोड़ का निवेश इस कैटगेरी में आया था.
घरेलू निवेशकों का इक्विटी पर भरोसा मजबूत
AMF के आंकड़ों पर मोतीलाल ओसवाल एएमसी के चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी का कहना है कि बाजार अपने ऊपरी स्तरों से बीते एक और तीन महीने में सपाट रहा है. इसके बावजूद इक्विटीज में घरेलू सेंटीमेंट मजबूत है. मौजूदा जियोपॉलिटकल टेंशन जिसमें बाजार तेजी से गिरे हैं, इसके बावजूद घरेलू निवेशकों ने इक्विटीज में अपना एलोकेशन बढ़ाया है. यह सीधे तौर इस एसेट क्लास को लेकर निवेशकों के रुझान को दिखाता है. यह निश्चित तौर पर एक सकारात्मक बदलाव है. मौजूदा समय में FII (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की भारी बिकवाली के बावजूद घरेलू सेंटमेंट काफी मजबूत है. इसमें सबसे ज्यादा मजबूत सेंटीमेंट SIP निवेश को लेकर है.
03:39 PM IST