म्यूचुअल फंड के इस ऑप्शन में निवेश पर बचा सकते हैं टैक्स, रिटर्न भी FD-PPF से ज्यादा
ELSS म्यूचुअल फंड्स के जरिए टैक्स बचत होती है. ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स. आयकर के 80C नियम के तहत ELSS में टैक्स छूट. 1.5 लाख रुपये तक ELSS में निवेश पर टैक्स छूट है.
ELSS के जरिए IT एक्ट के सेक्शन 80C में छूट है. (जी बिजनेस)
ELSS के जरिए IT एक्ट के सेक्शन 80C में छूट है. (जी बिजनेस)
आप जानते हैं कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश के साथ-साथ टैक्स भी बचाने का ज़रिया है. म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी के ज़रिए आप टैक्स बचा सकते हैं. और वो भी महज़ 3 साल के लॉक इन पीरियड में. टैक्स बचत वाले इस विकल्प का नाम है ELSS. इस फंड में निवेश कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए यहां एटिका वेल्थ एडवायजर्स के चीफ फाइनेंशियल प्लानर निखिल कोठारी से इस बारे में जान लेते हैं.
ELSS फंड्स का फंडा
ELSS म्यूचुअल फंड्स के जरिए टैक्स बचत होती है
ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स
आयकर के 80C नियम के तहत ELSS में टैक्स छूट
1.5 लाख रुपये तक ELSS में निवेश पर टैक्स छूट
टैक्सेबल रकम में से इतनी राशि घटा दी जाती है
ELSS फंड्स में 3 साल का लॉक इन पीरियड है
स्मॉल, मिड और लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश होता है
टैक्स बचाएं, बेहतर रिटर्न पाएं
ELSS और MF में अंतर
ELSS म्यूचुअल फंड की ही कैटेगरी है
मुख्य अंतर है लॉक इन पीरियड
ELSS में कम से कम 3 साल का लॉक इन पीरियड
3 साल से पहले ELSS से पैसा नहीं निकाल सकते
TRENDING NOW
कैसे बचता है टैक्स?
ELSS के जरिए IT एक्ट के सेक्शन 80C में छूट
1.5 लाख तक की टैक्स छूट का लाभ
ELSS में निवेश किए गए मूलधन पर छूट
ELSS पर 10% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है,
1 लाख से ज्यादा रिटर्न पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स
हर वित्त वर्ष में ELSS में `1 लाख से कम का रिटर्न टैक्स फ्री
LIVE | समझें ELSS फंड्स का पूरा फंडा #MutualFundHelpline में... https://t.co/xeUxe8m1IX
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 8, 2019
कैसे ELSS फंड्स हैं बेहतर?
FD के मुकाबले ELSS में रिटर्न ज्यादा
FD महंगाई बढ़ने पर कारगर नहीं
ELSS में टैक्स बेनिफिट का भी लाभ
ELSS में लॉक-इन पीरियड केवल 3 साल
टैक्स छूट के लिए FD में लॉक-इन पीरियड 5 साल
पीपीएफ में रिटर्न सालाना जोड़ा जाता हैं
तकरीबन 8 फीसदी रिटर्न मिलता है
म्यूचुअल फंड में फंड्स के प्रदर्शन पर रिटर्न
औसतन एक साल में 10-12% का रिटर्न मिलता है
पीपीएफ का लॉक इन पीरियड 15 साल
ELSS फंड्स में लॉक इन 3 साल होता है
टैक्स बचाएं, बेहतर रिटर्न पाएं
ELSS फंड्स के फायदे
निवेश के साथ अच्छा रिटर्न
टैक्स में छूट भी मिलती है।
IT की धारा 80सी के तहत छूट
1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट
एक डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड
ज्यादातर निवेश इक्विटी में किया जाता है
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
केवल टैक्स बचत के लिए करें निवेश?
सिर्फ टैक्स बचाने के लिए निवेश नहीं करें
ELSS में भी लंबी अवधि के लिए निवेश करें
छोटी अवधि में उतार-चढ़ाव ज्यादा
लॉक-इन खत्म होने के बाद फंड की समीक्षा करें
फंड का रिटर्न अच्छा तो फंड में बने रहना सही होगा
ELSS फंड और जोखिम
जोखिम क्षमता के मुताबिक ही निवेश करना चाहिए
सिर्फ रिटर्न देखकर निवेश किया तो नुकसान संभव
फंड के चुनाव में वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं
फंड के चुनाव के लिए लक्ष्य और अवधि पर ध्यान दें
पसंदीदा ELSS फंड्स
DSP Tax saver Fund
Mirae Asset Tax Saver Fund
Axis Long Term Equity Fund.
08:12 PM IST