घर बैठे मिलेगा Gold पर लोन, जानिए कैसे
सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मण्णपुरम फाइनेंस ने शुक्रवार को घर-घर जाकर कर्ज देने की सेवा शुरु करने की घोषणा की है. कंपनी दिल्ली और मुंबई में ग्राहकों को घर बैठे यह ऋण मुहैया कराएगी.
घर पर ही मिल सकेगा आपको अपने सोने पर लोन (फाइल फोटो)
घर पर ही मिल सकेगा आपको अपने सोने पर लोन (फाइल फोटो)
सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मण्णपुरम फाइनेंस ने शुक्रवार को घर-घर जाकर कर्ज देने की सेवा शुरु करने की घोषणा की है. कंपनी दिल्ली और मुंबई में ग्राहकों को घर बैठे यह ऋण मुहैया कराएगी.
शुरुआत में ऐसे मिलेगा सोने पर लोन
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर 50-50 शाखाओं के जरिए यह सेवा उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने पिछले साल चेन्नई और बेंगलुरू में इस योजना का प्रायोगिक परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है. इस काम में कंपनी ने चेन्नई की 107 और बेंगलुरू की 183 शाखाओं को लगाया था.
TRENDING NOW
आपको दुकान तक सोना ले कर नहीं जाना होगा
कंपनी के ऑनलाइन स्वर्ण ऋण और बिक्री प्रमुख जोशी वी.के. ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखना हमारी कंपनी के बुनियादी मूल्यों में शामिल है. हम सुविधा और सुरक्षा दोनों कारकों को एक ही बार में सुलझा रहे हैं. इससे ग्राहकों को स्वर्ण और नकदी लेकर आना-जाना नहीं पड़ेगा और रुपये सीधे उनके खाते में जमा हो जाएगा.
11:20 AM IST