MUDRA शिशु लोन लेने वालों को 1500 करोड़ का फायदा, ब्याज में 2 फीसदी की छूट
मुद्रा लोन योजना के तहत छोटे निर्माता, दुकानदार, पशुपालन, मुर्गी पालन, मछलीपालन आदि के लिए लोन दिया जाता है.
मुद्रा शिशु लोन के तहत 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया गया है.
मुद्रा शिशु लोन के तहत 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया गया है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan) के तहत दिए जा रहे राहत पैकेज के दूसरे दिन केंद्र सरकार ने गरीब, मजदूर, प्रवासी श्रमिक और किसानों के लिए बड़े ऐलान किए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस राहत पैकेज में छोटे कारोबारियों को लोन के ब्याज में छूट (Interest Subvention) देने का ऐलान किया है.
उन्होंने बताया कि केंद्र ने मुद्रा शिशु लोन योजना (MUDRA Shishu Loan) के तहत लोन लेने वाले लोगों को ब्याज में राहत देने का फैसला किया है. मुद्रा योजना के तहत लोन लेने वाले लोगों को ब्याज में 2 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की गई है. इस योजना के माध्यम से लगभग 3 करोड़ को फायदा मिलने वाला है. इस मद में 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ब्याज में यह छूट 12 महीने के लिए होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस 1500 करोड़ रुपये के बोझ को मोदी सरकार वहन करेगी. मुद्रा शिशु लोन के तहत 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया गया है.
मुद्रा योजना
बता दें कि मोदी सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की थी. यह योजना 2015 में शुरू हुई थी. इस योजना के तहत लोगों को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है.
मोदी सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने और छोटे कारोबार के जरिए रोजगार पैदा करने के मकसद से इस योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन आसान शर्तों पर दिए जाते हैं.
मुद्रा शिशु लोन
मुद्रा शिशु लोन, मुद्रा योजना का ही एक हिस्सा है. जिन लोगों को कोई काम शुरू करने के लिए 50,000 रुपये तक के लोन की जरूरत होती है, उन्हें मुद्रा शिशु योजना के तहत ही लोन दिया जाता है.
मुद्रा किशोर लोन योजना
मुद्रा योजना का दूसरा स्टेप है किशोर लोन योजना. जिन लोगों को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक के कर्ज की जरूरत होती है, उन्हें किशोर योजना के तहत लोन दिया जाता है.
तरुण लोन योजना
मुद्रा योजना का तीसरा स्टेप तरुण लोन योजना है. इसके तहत कारोबारी को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मुद्रा लोन योजना के तहत छोटे निर्माता, आर्टिजन, फल-सब्जी विक्रेता, दुकानदार और कृषि से जुड़े काम जैसे- पशुपालन, मुर्गी पालन, मछलीपालन आदि के लिए लोन दिया जाता है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) से आप कोई काम शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन ले सकते हैं. इस योजना में लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. इतना ही नहीं इस योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है.
06:01 PM IST