Money Guru: फ्लेक्सी कैप या मल्टी कैप फंड है बेहतर? एक्सपर्ट से जानें फर्क और क्या हैं फायदे
Money Guru: आप अगर फ्लेक्सी कैप फंड या मल्टी कैप फंड में से कोई चुनाव कर रहे हैं तो इसको समझना जरूरी है कि आखिर पैसा किसमें लगाया जाए?
Flexi Cap fund बाजार के उतार-चढ़ाव में जोखिम कम करता है.
Flexi Cap fund बाजार के उतार-चढ़ाव में जोखिम कम करता है.
Money Guru: म्यूचुअल फंड (mutual funds) निवेश का एक बेहतर विकल्प है.लेकिन जब बात निवेश की आती है तो इसमें फंड का चुनाव काफी मायने रखता है. आप अगर फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap fund) या मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund) में से कोई चुनाव कर रहे हैं तो इसको समझना जरूरी है कि आखिर पैसा किसमें लगाया जाए? कौन फंड ज्यादा बेहतर साबित होंगे. इनमें क्या अंतर है? मल्टी कैप से मुनाफा कैसा मिलेगा? आइए, इस मुद्दे पर हम यहां हम फौजी इनिशिएटिव के सीईओ कर्नल संजीव गोविला(रिटायर्ड) से समझ लेते हैं.
फ्लेक्सी कैप फंड
सभी तरीकों को कैप में होता है निवेश
लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप में निवेश
ये एक ओपन एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है
कैटेगरी फंड चुनने के लिए स्वतंत्र रहती है
कैटेगरी का इक्विटी में कम से कम 65% निवेश
फ्लेक्सी कैप के फायदे
बाजार के उतार-चढ़ाव में जोखिम कम करता है Flexi Cap fund
फंड मैनेजर के लिए मार्केट कैप एक्सपोजर बदलना आसान
निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो बैलेंस करना आसान
छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद स्कीम
बेहतर करने वाले स्टॉक में निवेश बढ़ा सकते हैं
कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टीकैप फंड
ये डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड (Multi Cap Fund) होते हैं
लार्ज,मिड और स्मॉलकैप में कम से कम 25% निवेश
इक्विटी और इक्विटी जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में 65% निवेश
डेट, मनी मार्केट में अधिकतम 25% निवेश
ये स्टॉक के पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड रखते हैं
मल्टीकैप फंड-खासियत
इसमें फंड मैनेजर के पास फ्लेक्सिबिलिटी रहती है
लार्ज,मिड,स्मॉलकैप में निवेश घटा-बढ़ा सकते हैं
लार्जकैप फंड का 80% टॉप 100 शेयरों में निवेश जरूरी
लंबी अवधि में मल्टीकैप फंड (Multi Cap Fund) में जोखिम कम रहता है
स्मॉलकैप, मिडकैप फंड के मुकाबले रिस्क कम रहता है
मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप में फर्क?
मल्टी कैप-लार्ज, मिड, स्मॉल कैप तीनों में 25% निवेश जरूरी
फ्लेक्सी कैप में फिक्स्ड एलोकेशन का निवेश का नियम नहीं
फ्लेक्सी कैप में तीनों कैप में निवेश की कोई सीमा नहीं
फ्लेक्सी कैप में 65% निवेश इक्विटी में होना जरूरी
फंड मैनेजर जरूरत अनुसार इक्विटी में एलोकेशन कर सकते हैं
संजीव गोविला की पसंद
P Parikh Flexicap Fund
PGIM India Flexi cap Fund
Canara Robeco Flexi cap Fund
UTI Flexi cap Fund
SBI Multicap Fund
Axis Multicap Fund
एक निवेशक जिनकी उम्र - 35 साल
2 फंड में ₹4000 की SIP
LIC में ₹4000 निवेश हर 4 महीने
लक्ष्य-बच्चे की पढ़ाई,शादी,रिटायरमेंट
बच्चे की पढ़ाई-20 साल में ₹40 लाख लक्ष्य
रिटायरमेंट-25 साल में ₹1 करोड़ का लक्ष्य
₹6 हजार निवेश के लिए फंड पर सलाह दें
निवेशक के फंड
फंड SIP
Mirae Asset Large cap ₹1500
P Parikh Flexi cap Fund ₹2500
निवेशक को सलाह
Mirae Asset और P Parikh में निवेश जारी रखें
₹8000 के मासिक निवेश से लक्ष्य पूरा कर पाएंगे
अतिरिक्त ₹6 हजार का निवेश दो फंड में कर सकते हैं
Canara Robeco Flexicap में ₹2500 का निवेश करें
Edelweiss BAF में ₹2500 का निवेश करें
SIP को सालाना 10% से बढ़ाएं
एक निवेशक जिनकी उम्र- 23 साल
Mirae Asset Emer. में ₹2000 की SIP
मासिक ₹8000 निवेश का प्लान
ब्लूचिप,फ्लेक्सीकैप,स्मॉलकैप से फंड बताएं
Canara Robeco Emer. फंड कैसा है?
निवेशक को सलाह
Mirae Asset Emer. Bluechip-निवेश जारी रखें
लार्जकैप-Canara Robeco Bluechip में निवेश करें
फ्लेक्सी कैप-P Parikh Flexicap में निवेश करें
मिडकैप-Axis Midcap में निवेश करें
हर फंड में कम से कम 2500 की SIP करें
एक निवेशक जिनकी उम्र- 40 साल
4 फंड में ₹5 हजार की SIP
1 करोड़ का टर्म प्लान
6 साल की दो बेटियों
बेटियों की पढ़ाई,शादी की प्लानिंग
निवेश अवधि- 12-15 साल
निवेशक का पोर्टफोलियो
स्कीम निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना ₹8000
PPF ₹4000
VPF ₹10,000
ICICI Pru. MultiAsset ₹2,000
ICICI Pru. Smallcap ₹1,000
Mahindra Manulife Midcap ₹1,000
ICICI Pru. P.H.D ₹1,000
निवेशक को सलाह
पोर्टफोलियो में सही जगह निवेश है
बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि अच्छी स्कीम
इक्विटी में निवेश को बढ़ाएं
Mahindra Manulife की जगह Axis Midcap लें
ICICI PHD फंड की जगह Mirae Asset Largecap लें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक निवेशक जिनकी उम्र- 36 साल
मासिक निवेश- ₹41 हजार
लक्ष्य- बच्चे की पढ़ाई, रिटायरमेंट
रिटायरमेंट पर ₹5 करोड़ का लक्ष्य
बच्चे की पढ़ाई-12 साल में ₹1 करोड़ लक्ष्य
निवेशक का निवेश
निवेश SIP
UTI Nifty Index Fund ₹2500
ICICI Nifty Next50 Index ₹5000
Mirae Asset Tax Saver ₹5000
SBI Flexicap Fund ₹5000
SBI Multi cap Fund ₹5000
SBI Focused Fund ₹2500
Axis Focused 25 Fund ₹2500
Axis Midcap Fund ₹5000
SBI Small cap Fund ₹500
Axis Retirement Savings ₹1000
PPF ₹3000
NPS ₹3500
APY ₹500
निवेशक को सलाह
एक ही AMC के कई फंड में निवेश सही नहीं
आपके पोर्टफोलियो में AMC रिस्क है
SBI Flexicap के बदले P Parikh flexicap लें
रिटायरमेंट के लिए निवेश नाकाफी है
अपने निवेश को हर साल 10% से बढ़ाएं.
10:13 PM IST