Money Guru: निवेश पर भारी ये 5 गलतियां कर लें नोट, नहीं करेंगे तो मिलेगा ज्यादा रिटर्न
Money Guru: निवेश में कई बार कुछ गलतियां हो जाती हैं जिसका असर रिटर्न पर पड़ता है. किसी भी निवेशक को गलतियों से बचना चाहिए.
निवेश में दूसरों की नकल नहीं करें.
निवेश में दूसरों की नकल नहीं करें.
Money Guru: पैसा निवेश कर ज्यादा रिटर्न पाना हर निवेशक का सपना है. कुछ निवेशक इसमें काफी आगे चले जाते हैं लेकिन कुछ नहीं. जानकारों का कहना है कि निवेश (money investment) में कई बार कुछ गलतियां हो जाती हैं जिसका असर रिटर्न पर पड़ता है. किसी भी निवेशक को गलतियों से बचना चाहिए. फिनसेफ के फाउंडर प्रतिभा गिरीश यहां उन 5 गलतियों की चर्चा कर रहे हैं जिससे हर किसी को बचना चाहिए.
1. महंगाई की गणना न करना
महंगाई को जोड़कर (investment and inflation) सही रकम का अंदाजा लगाएं
रिटायरमेंट पर ₹50 हजार आय आज के हिसाब से सही
महंगाई को जोड़कर शायद रकम नाकाफी हो
7% महंगाई दर से 65 साल तक ₹70 हजार आय की जरूरत होगी
70 साल की उम्र तक ₹1 लाख/महीना आय की जरूरत होगी
2. लक्ष्य रहित निवेश करना
निवेश हमेशा लक्ष्य के साथ करें
हर निवेशक के शॉर्ट और लॉन्ग टर्म गोल होते हैं
इन्हीं लक्ष्यों को ध्यान में रखकर निवेश करें
कम समय के लक्ष्यों के लिए उसी अनुसार निवेश करें
लंबे वक्त के लिए फंड्स का चुनाव उसी के मुताबिक करें
लंबी अवधि के लिए निवेश करना बेहतर
कार, घर, छुट्टियां बिताने के लिए फंड जुटाएं
बच्चों की पढ़ाई-शादी के लिए लक्ष्य बनाएं
रिटायरमेंट के लिए पहले से लक्ष्य बनाना बेहतर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
3. गारंटीड रिटर्न की आस लगाना
सिर्फ रिटर्न कमाने की लालच में निवेश नहीं करें
पैसे बनाने का कोई शॉर्टकट नहीं
बाजार में उतार-चढ़ाव आता रहता है
बाजार की चाल के अनुसार रिटर्न पर असर पड़ता है
निवेश लंबा और लक्ष्य आधारित तो नुकसान कम होगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
4. भेड़चाल का हिस्सा बनना
निवेश में दूसरों की नकल नहीं करें
चढ़ते बाजार में निवेश, गिरते बाजार में मुनाफावसूली सही नहीं
भेड़चाल का हिस्सा बनकर नुकसान होगा
बाजार ऊपर जाए या नीचे, अपनी स्ट्रैटेजी से निवेश करें
5. सिर्फ प्रदर्शन देखकर फंड में निवेश
निवेश से पहले सिर्फ रिटर्न देखना काफी नहीं
फंड की फैक्टशीट से फंड (mutual funds) को अच्छे से समझ सकते हैं
फंड आपके लक्ष्य और निवेश मकसद से मेल खाता हो
फंड की फैक्टशीट में फंड की पूरी जानकारी होती है
जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियल सलाहकार की मदद लें.
12:00 AM IST