Money Guru: SIP की बहार मुनाफा बेशुमार! पोर्टफोलियो में शामिल करें ये फंड, मिलेगा मोटा रिटर्न
Money Guru: एसआईपी के जरिये निवेश के लिए सही फंड (best funds to invest in SIP) का चुनाव बेहद जरूरी है. साथ ही भारी उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में फिलहाल निवेशकों को क्या करना चाहिए, इसे भी समझना चाहिए.
Money Guru: म्यूचुअल फंड्स (mutual funds)में निवेश बेशक मार्केट रिस्क से जुड़ा है. लेकिन यह इनडायरेक्ट तौर पर प्रभावित होता है. इसमें आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP) के तहत हर महीने छोटी रकम निवेश करते हैं. इसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलने की पूरी संभावना होती है. ऐसे में एसआईपी के जरिये निवेश के लिए सही फंड (best funds to invest in SIP) का चुनाव बेहद जरूरी है. साथ ही भारी उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में फिलहाल निवेशकों को क्या करना चाहिए, ऐसे ही सवालों के जवाब यहां आनंदराठी वेल्थ लिमिटेड के म्यूचुअल फंड हेड, श्वेता रजानी और वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हेमंत रुस्तगी से जान लेते हैं.
SIP के जबर्दस्त आंकड़े
सितंबर में रिकॉर्ड स्तर पर SIP निवेश
सितंबर में SIP इनफ्लो 2% बढ़ा(MoM)
सितंबर में SIP के जरिए ₹12,980 करोड़ निवेश
SIP खातों में भी बढ़त देखने को मिली
सितंबर में SIP खातों की संख्या 5.83 करोड़ पर
अगस्त में SIP खातों के आंकड़े 5.71 करोड़ रहे
SIP से बढ़ता निवेश
महीना निवेश
अप्रैल 2022 ₹11863 करोड़
मई 2022 ₹12286 करोड़
जून 2022 ₹12276 करोड़
जुलाई 2022 ₹12140 करोड़
अगस्त 2022 ₹12693 करोड़
सितंबर 2022 ₹12980 करोड़
TRENDING NOW
इक्विटी ही पहली पसंद
सितंबर में इक्विटी MF में नेट इनफ्लो 130% बढ़ा
इक्विटी निवेश 130% की बढ़त के साथ ₹14100 करोड़ पर
अगस्त में निवेश का आंकड़ा सिर्फ ₹6120 करोड़ था
MF इंडस्ट्री का नेट AUM ₹38.42 लाख करोड़ रहा
कहां कितना निवेश?
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में ₹760 करोड़ का इनफ्लो
हाइब्रिड फंड में पिछले महीने के मुकाबले कम निकासी
आर्बिट्राज फंड में लगातार चौथे महीने निकासी के आंकड़े
डेट फंड से कुल ₹65,372 करोड़ की निकासी
डेट में लिक्विड फंड में ₹59,970 हजार की निकासी
अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन से ₹8454 करोड़,लो ड्यूरेशन से ₹7659 करोड़ निकले
गिल्ट फंड और ओवरनाइट फंड में निवेश के आंकड़े
गोल्ड ETF में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला
गोल्ड ETF में सितंबर में ₹330 करोड़ निवेश के आंकड़े
डेट MF का फीका प्रदर्शन
डेट स्कीम से सितंबर में निवेशकों ने पैसे निकाले
सितंबर में डेट MF से ₹65372 करोड़ निकले
अगस्त में डेट स्कीम में ₹49164 करोड़ का निवेश हुआ था
जून और अप्रैल में भी डेट स्कीम से निकासी के आंकड़े आए थे
जून में ₹92248 और अप्रैल में ₹32722 करोड़ की निकासी हुई
इक्विटी पर भरोसा क्यों?
वैश्विक मंदी की आशंका के बीच,भारत में बेहतर अवसर
निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में भरोसा बढ़ा है
इक्विटी में निवेश के बेहतर मौके बन रहे हैं
डेट फंड पर काफी हद तक बढ़ती ब्याज दरों का असर
सितंबर में आए कई NFO ने भी सेंटिमेंट को मजबूत किया
म्यूचुअल फंड (mutual funds) गाइड
निवेश पोर्टफोलियो कैसे बनाएं?
-निवेश जारी रखें
-एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें
-डायवर्सिफाइड निवेश करें
-पोर्टफोलियो रिव्यू करें
-आर्थिक सलाहकार की मदद लें
फ्लेक्सी/मल्टी कैप फंड
हेमंत रुस्तगी की राय
Nippon India Multi-cap Fund
PGIM Flexi-cap Fund
मिडकैप फंड
हेमंत रुस्तगी की राय
Kotak Emerging Equity Fund
Motilal Midcap Fund
लार्ज एंड मिडकैप फंड
हेमंत रुस्तगी की राय
ICICI Pru. Large & Mid-cap
HDFC Large & Mid-cap Fund
एग्रेसिव इक्विटी हाइब्रिड फंड
हेमंत रुस्तगी की राय
ICICI Pru. Equity &Debt fund
Kotak Equity Hybrid Fund
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
हेमंत रुस्तगी की राय
Nippon Balanced Advantage Fund
Kotak Balanced Advantage Fund.
07:01 PM IST