अब ड्राइवर का होगा कम से कम 15 लाख रुपये का बीमा, देने होंगे सिर्फ इतने पैसे
बीमा नियामक इरडा (IRDAI) ने वाहन मालिक चालकों के लिये न्यूनतम बीमा कवर बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है.
ड्राइवर का होगा अब न्यूनतम 15 लाख रुपये का बीमा
ड्राइवर का होगा अब न्यूनतम 15 लाख रुपये का बीमा
नई दिल्ली : बीमा नियामक इरडा (IRDAI) ने वाहन मालिक चालकों के लिये न्यूनतम बीमा कवर बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है. इसके लिये उन्हें 750 रुपये सालाना प्रीमियम देना होगा. इस कदम से सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को राहत मिलेगी. फिलहाल इस श्रेणी में दो-पहिया और प्राइवेट कार/कॉमर्शियल व्हीकल्स के लिये बीमा राशि क्रमश: एक लाख रुपये और दो लाख रुपये है. हालांकि कुछ साधारण बीमा कंपनियां पैकेज पालिसी के तहत अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर अधिक बीमा राशि को लेकर अतिरिक्त कवर की पेशकश करते हैं.
सभी साधारण बीमा कंपनियों को करना होगा इस पर अमल
नियामक ने सभी साधारण बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे जवाबदेही के तहत मालिक-चालक के लिये कवर को लेकर अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना (CPA) के तहत 750 रुपये सालाना प्रीमियम पर न्यूनतम बीमा कवर 15 लाख रुपये उपलब्ध कराये. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक सर्कुलर में कहा है कि यह दर अगले नोटिस तक वैध होगा. इसमें कहा गया है, ‘‘केवल जवाबदेही और पैकेज पालिसी की धारा तीन के तहत अतिरिक्त प्रीमियम लेकर 15,00,000 के ऊपर अधिक बीमा कवर उपलब्ध कराया जा सकता है।’’
सही कदम है ड्राइवर का बीमा कवर बढ़ाना
इस बारे में बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी तपन सिंघल ने कहा कि नियामक के अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना के मामले में चालकों के लिये बीमा कवर बढ़ाकर 15 लाख रुपये करना सही दिशा में उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगर किसी की दुर्घटना में मृत्यु होती है या वह अपंग होता है, ऐसी स्थिति में पालिसीधारकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को प्रभावी फाइनेंशियल सपोर्ट के लिये उपयुक्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर जरूरी है।’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सर्कुलर के मुताबिक बीमा कंपनियां आदेश की प्रति प्राप्त करने के बाद यह बीमा कवर देना शुरू कर सकते हैं. इसमें 25 अक्तूबर 2018 या उससे पहले दिशानिर्देश का उपयोग करने को कहा गया है.
08:03 PM IST