MasterCard, RuPay Card और VISA Card में क्या होता है बेसिक अंतर? किस कार्ड पर मिलते हैं कौन से फायदे
RBI lifts Ban on Mastercard: रिजर्व बैंक ने मास्टरकार्ड पर लगे बैन को 11 महीने बाद हटा लिया है. अब कंपनी नए ग्राहकों जोड़ सकती है. मास्टरकार्ड पर 22 जुलाई 2021 से नए कार्ड जारी करने पर रोक थी.
MasterCard Ban latest news: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेमेंट गेटवे सर्विस प्रोवाइडर मास्टरकार्ड (Mastercard) को बड़ी राहत दी है. रिजर्व बैंक ने मास्टरकार्ड पर लगे बैन को 11 महीने बाद हटा लिया है. अब कंपनी नए ग्राहकों जोड़ सकती है. मास्टरकार्ड पर 22 जुलाई 2021 से नए कार्ड जारी करने पर रोक थी. अगर आपका बैंक अकाउंट है तो आपके नाम पर भी कोई कार्ड इश्यू होगा. चाहे वो डेबिट कार्ड हो या फिर क्रेडिट कार्ड. बैंकों की तरफ से मिलने वाले अलग-अलग कार्ड्स में आखिर क्या अंतर होता है. कौन सा कार्ड लेना है ज्यादा फायदेमंद है. आइये समझते हैं...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
1- मास्टरकार्ड (MasterCard)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मास्टरकार्ड एक अमेरिकन कंपनी है, जो देश के कई बैंकों के जरिए अपनी सर्विसेज और कार्ड देती है. इनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank), इंडस्इंड बैंक (IndusInd Bank), आरबीएल (RBL) जैसे कई बैंक शामिल हैं.
कितने तरह के होते हैं मास्टरकार्ड?
क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
- स्टैंडर्ड मास्टरकार्ड (Standard Mastercard)
- प्लेटिनम मास्टरकार्ड (Plantinum Mastercard)
- वर्ल्ड मास्टरकार्ड (World Masrtercard)
- वर्ल्ड एलीट मास्टरकार्ड (World Elite Mastercard)
डेबिट कार्ड (Debit Card)
- स्टैंडर्ड डेबिट मास्टरकार्ड (Standard Mastercard)
- प्लेटिनम डेबिट मास्टरकार्ड (Plantinum Mastercard)
- वर्ल्ड डेबिट मास्टरकार्ड (World Masrtercard)
2. वीजा VISA कार्ड
वीजा भी एक अमेरिकन कंपनी है, लेकिन भारत में कई बैंक इसके डेबिट कार्ड जारी करते हैं. इनमें एक्सिस बैंक (AXIS BANK), ICICI Bank, HSBC बैंक जैसे कई बैंक शामिल हैं. वीजा कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को 5 तरह के कार्ड जारी किए जाते हैं.
वीजा क्लासिक (Visa Classic)
वीजा गोल्ड (Visa Gold)
वीजा प्लेटिनम (Visa Platinum)
वीजा सिग्नेचर (Visa Signature)
वीजा इंफिनीट (Visa Infinite)
क्या मिलते हैं बेनिफिट्स?
- देश-विदेश के किसी भी कोने में 24/7 मदद को तैयार.
- इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट
- ग्लोबल एटीएस सेवाएं
- ट्रेवल असिस्टेंस
- शॉपिंग पर डिस्काउंट्स
- टिकट बुक कराना
- किसी खास के लिए गिफ्ट खरीदना
3. रूपे कार्ड (RuPay Card)
रूपे कार्ड एक भारतीय पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. यह देश के लगभग सभी बैंकों के जरिए अपनी सर्विसेज देती है. ये नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से जारी की जाती है. रूपे कार्ड के जरिए देश के किसी भी कोने से पैसा निकाला जा सकता है. देश में 2 तरह के रूपे कार्ड जारी किए जाते हैं
रूपे प्लेटिनम (Rupay Platinum)
रूपे क्लासिक (Rupay Classic)
क्या मिलते हैं बेनिफिट्स?
रूपे कार्ड (Rupay Card) यूजर्स एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर, यूटिलिटी बिल, ट्रेवल पर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.
12:05 PM IST