Mastercard के NFT चीफ सात्विक सेठी ने किया कंपनी से रिजाइन, NFT में छापा अपना इस्तीफा
Mastercard के NFT (Non-Fungible Tokens) के प्रॉडक्ट हेड के तौर पर काम कर रहे सात्विक सेठी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा NFT में भी कन्वर्ट किया.
Mastercard NFT: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पेमेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी Mastercard के NFT (Non-Fungible Tokens) के प्रॉडक्ट हेड के तौर पर काम कर रहे सात्विक सेठी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कंपनी छोड़ते हुए अपना इस्तीफा NFT में भी कन्वर्ट किया और इसके साथ ही कंपनी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. गुरुवार को सेठी ने अपना रेजिग्नेशन लेटर NFT के तौर पर सार्वजनिक किया.
Mastercard में काम करते थे, लेकिन Airbnb में रहते थे
उन्होंने ट्विटर पर भी अपने इस्तीफे की बात लिखी. उन्होंने कहा कि "मैंने मास्टरकार्ड से इस्तीफा दे दिया है. मैं पिछले एक साल से NFT प्रॉडक्ट हेड के तौर पर काम कर रहा था. मैंने कंपनी की लीडरशिप, रीजनल टीमों और Fortune 500 के क्लाइंट्स और पार्टनर्स को Web3 अपनाने में मदद की."
सेठी ने बताया कि कंपनी में रहते हुए उनको बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ीं. उनकी सैलरी कम कर दी गई थी, जिसकी वजह से उन्हें घर नहीं मिल रहा था. वो एक Airbnb से दूसरे Airbnb में रह रहे थे. ऊपर से कई बार कई महीनों तक उन्हें सैलरी नही मिलती थी, मांगनी पड़ती थी. जब उन्होंने इस्तीफा देने की कोशिश की और शिकायतें सामने रखीं तो उनका अकाउंट ही लॉक कर दिया गया. वो अपने टीममेट्स को आखिरी बार विदा भी नहीं कह पाए. ऊपर से जिन आइडियाज़ पर महीनों से काम किया था, उसका एक्सेस भी चला गया.
अपना इस्तीफा NFT की तरह मिंट किया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेठी ने इस्तीफा देने के बाद इसे डिजिटल कलेक्टिबल प्रोटोकॉल Manifold के जरिए Ethereum पर ओपन एडिशन NFT की तरह रिलीज किया है और इस प्रोजेक्ट को "New Beginnings" नाम दिया है. इसकी कीमत 0,023 इथीरियम रखी गई है. इससे मिलने वाला पूरा पैसा वो अपने "सर्वाइवल" में लगाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:00 PM IST