LIC plan- रोज निवेश के लिए बचाएं सिर्फ 160 रुपए और तैयार करें 23 लाख रुपए का फंड
भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (Life Insurance Corporation of India) कई सारे ऐसे जीवन बीमा प्लान चलाता है, जिनमें लोगों को कम निवेश में अच्छा रिटर्न पॉलिसी के मैच्योर होने पर मिलता है.
LIC की इस पॉलिसी में दो तरह का मैच्योरिटी पीरियड है. कोई भी व्यक्ति 20 साल और 25 साल के पीरियड में कोई सा एक चुन सकता है. (प्रतीकात्मक)
LIC की इस पॉलिसी में दो तरह का मैच्योरिटी पीरियड है. कोई भी व्यक्ति 20 साल और 25 साल के पीरियड में कोई सा एक चुन सकता है. (प्रतीकात्मक)
अगर आप इस समय निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इस बात का कंफ्यूजन है कि कहां इन्वेस्ट करें तो बिल्कुल परेशान न हो. निवेशक LIC की स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इस समय भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (Life Insurance Corporation of India) कई सारे ऐसे जीवन बीमा प्लान चलाता है, जिनमें लोगों को कम निवेश में अच्छा रिटर्न पॉलिसी के मैच्योर होने पर मिलता है. ऐसा ही एक प्लान है एलआईसी न्यू मनी बैक (LIC New Money Back Policy).
दो तरह का है मैच्योरिटी पीरियड (LIC Money Back Plan Maturity period)
LIC की इस पॉलिसी में दो तरह का मैच्योरिटी पीरियड है. कोई भी व्यक्ति 20 साल और 25 साल के पीरियड में कोई सा एक चुन सकता है. यह पॉलिसी आयकर के हिसाब से पूरी तरह से टैक्स फ्री (Tax free Policy) है. इसके साथ ही ब्याज, प्रीमियम भुगतान और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पूरी तरह से कर मुक्त है. 25 साल तक रोजाना 160 रुपए का निवेश करने पर किसी भी पॉलिसीधारक को 23 लाख रुपए मिलेंगे.
हर पांच साल पर वापस मिलती है 20 फीसदी राशि (How to get money back with LIC Plan)
चीफ फाइनेंशियल प्लानर मणिकर्ण सिंघल के मुताबिक, इस पॉलिसी में निवेश करने वालों को हर पांच साल में 15 से 20 फीसदी राशि वापस मिलती है. हालांकि ये राशि तभी मिलती है जब प्रीमियम की कुल राशि का 10 फीसदी पैसा जमा हो गया है. इसके साथ ही निवेशकों को मैच्योरिटी होने पर बोनस भी मिलेगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
कितना कर सकते हैं निवेश (Investment in LIC money back plan)
- मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड - एक लाख रुपए
- मैक्सिमम बेसिक सम एश्योर्ड - कोई सीमा नहीं
- मिनिमम आयु सीमा - 13 साल
- मैक्सिमम आयु सीमा - 50 साल
- टर्म प्लान - 20 साल
पहले साल में देना होगा इतना प्रीमियम (LIC Money Back plan premium)
प्रीमियम राशि में 4.5 फीसदी जीएसटी शुल्क भी शामिल रहेगा.
- सालाना प्रीमियम: Rs 60,025 (Rs 57,440 + Rs 2585)
- छमाही प्रीमियम: Rs 30,329 (Rs 29,023 + Rs 1,306)
- तिमाही प्रीमियम: Rs 15,323 (Rs 14,663 + Rs 660)
- मासिक प्रीमियम: Rs 5,108 (Rs 4,888 + Rs 220)
- रोजाना देय प्रीमियम: Rs 164
दूसरे साल से लगने वाला प्रीमियम
सालाना प्रीमियम: Rs 58,732 (Rs 57,440 + Rs 1,229)
छमाही प्रीमियमः Rs 29,676 (Rs 29,023 + Rs 653)
तिमाही प्रीमियम: Rs 14,993 (Rs 14,663 + Rs 330)
मासिक प्रीमियम: Rs 4,998 (Rs 4,888 + Rs 110)
प्रतिदिन देय प्रीमियम राशि: Rs 160
प्रीमियम कैलकुलेटर
आपको बता दें कि हर पांच साल पर पॉलिसीहोल्डर को 1.50 लाख रुपए का मनी बैक भी मिलेगा. साथ ही इंवेस्टर को बोनस के तौर पर 11 लाख रुपए और अतिरिक्त बोनस के तौर पर 2,25,000 रुपए मिलेंगे.
कुल मैच्योरिटी अमाउंट (Maturity amount)
सम एश्योर्ड (10 लाख रुपए) का 40 फीसदी+बोनस+अतिरिक्त बोनस+ मनी बैक = 4 लाख रुपए+11 लाख रुपए+2.25 लाख रुपए+6 लाख रुपए= 23.25 लाख रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:58 AM IST