1 अक्टूबर से बदल जाएगा लाइफ इंश्योरेंस का ये नियम, पॉलिसीधारकों को मिलेगा ज्यादा फायदा
Life insurance rule change: बीमा में 'सरेंडर वैल्यू' का मतलब उस राशि से है जो पॉलिसी की मैच्योरिटी डेट से पहले पॉलिसी लौटाने पर बीमा कंपनी की तरफ से पॉलिसीधारक को भुगतान की जाती है.
Life insurance rule change: बीमा पॉलिसी को सरेंडर से संबंधित नया दिशानिर्देश 1 अक्टूबर 2024 से लागू होने जा रहा है. ऐसा अनुमान है कि इससे बीमा का प्रीमियम (Insurance Premium) बढ़ सकता है या फिर बीमा एजेंटों के कमीशन में कटौती हो सकती है. इस साल की शुरुआत में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अपनी जीवन बीमा पॉलिसियों से जल्दी बाहर निकलने वाले पॉलिसीधारकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए 'सरेंडर वैल्यू' (Surrender Value) संबंधी संशोधित दिशानिर्देश पेश किए थे.
बीमा में 'सरेंडर वैल्यू' का मतलब उस राशि से है जो पॉलिसी की मैच्योरिटी डेट से पहले पॉलिसी लौटाने पर बीमा कंपनी की तरफ से पॉलिसीधारक को भुगतान की जाती है. अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी चलते समय उसे लौटाने का फैसला करता है तो उसे आय और बचत का हिस्सा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 1 शेयर के बदले 5 फ्री शेयर देगी सोलर पंप बनाने वाली ये कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 400% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नियामक ने बीमा कंपनियों को ‘सरेंडर’ के दौरान लौटाई जाने वाली राशि तय करते समय पॉलिसी से बाहर निकलने वाले और जारी रखने वाले पॉलिसीधारकों दोनों के लिए 'औचित्य और मूल्यपरकता' सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया है.
बढ़ जाएगी प्रीमियम की राशि
प्राइवेट सेक्टर की बीमा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संशोधित ‘सरेंडर’ चार्जेज की भरपाई के लिए जीवन बीमा कंपनियां या तो प्रीमियम की राशि बढ़ाएंगी या फिर अपने एजेंटों के कमीशन में कटौती करेंगी. केयरएज रेटिंग्स के निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा, बीमा उत्पाद और कमीशन स्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इससे चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में प्रीमियम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- ₹200 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर ने लगाई छलांग, लगा अपर सर्किट, 6 महीने में 133% रिटर्न
अधिकांश बीमा कंपनियों ने इन प्रावधानों को पूरा करने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव की तैयारी कर ली है. इनमें से अधिकांश कंपनियों के पास जीवन बीमा दिग्गज एलआईसी (LIC) की तुलना में सीमित संख्या में पॉलिसी हैं. वहीं एलआईसी को नियामक के निर्देशों को पूरा करने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव का एक बड़ा काम करना है.
08:53 PM IST