LIC IPO को लेकर 5 बड़े ब्रोकरेज हाउस ने एक सुर में कहा- 'कर लो सब्सक्राइब, बनेगा पैसा'
LIC IPO latest updates: अगर आप अभी तक इस कंफ्यूजन में हैं कि इसमें पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स ने इस पर अपनी राय दी है.
LIC IPO latest updates: देश का सबसे बड़ा आईपीओ अब खुल चुका है. पिछले दो महीने से लगातार चर्चा में बने इस IPO में पैसा लगाने के लिए 9 मई तक का वक्त है. अगर आप अभी तक इस कंफ्यूजन में हैं कि इसमें पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स ने इस पर अपनी राय दी है. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड (Price Band) 902 रुपए से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ को हिट कराने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में डिस्काउंट ऑफर किया गया है. LIC पॉलिसी धारक (Policyholder) को आईपीओ में 10 फीसदी का आरक्षण दिया गया है. पॉलिसी धारकों के लिए 60 रुपए की छूट दी गई है. वहीं, LIC के कर्मचारियों (LIC Employee) के लिए 45 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट है.
LIC आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं?
देश के बडे़ ब्रोकरेज हाउस ने LIC Issue को लेकर अपनी राय जारी की है. सभी का एक सुर में मानना है कि LIC आईपीओ को Subscribe करना चाहिए. ब्रोकरेज ने ये भी बताया कि LIC IPO में आपको पैसा क्यों लगाना चाहिए.
शेयरखान (Sharekhan)- Call: आकर्षक वैल्यूएशन
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने LIC IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. फर्म का मानना है कि कंपनी के वैल्यूएशन काफी आकर्षक हैं. IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपए के बीच है, जो दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहद कम P/E पर है. कंपनी अपने सेक्टर में मार्केट लीडर है. IPO को सब्सक्राइब किया जा सकता है.
निर्मल बंग सिक्योरिटीज (Nirmal Bang Securities) Call: सब्सक्राइब
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
निर्मल बंग सिक्योरिटीज ने भी इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. फर्म का मानना है कि देश में इंश्योरेंस की डिमांड लगातार बढ़ रही है. अगले एक दशक में इंश्योरेंस सेक्टर 14-16 CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है. LIC सेक्टर का लीडर है. इससे उसके कारोबार में एक्सपेंशन देखने को मिल सकता है. कंपनी को फायदा होगा तो निवेशकों को भी इसका फायदा मिलेगा. ऐसे में इश्यू को सब्सक्राइब करना फायदेमंद हो सकता है.
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स (Anand Rathi Share and Stock Brokers) Call: सब्सक्राइब
फर्म के मुताबिक, LIC IPO काफी आकर्षक लग रहा है. सस्ते इश्यू प्राइस में सब्सक्राइब करने का मौका है. लिस्टिंग गेन मिल सकता है. वहीं, इस सेक्टर की दूसरी कंपनियों के मुकाबले भी काफी बढ़िया वैल्यूएशन पर उपलब्ध है. निवेशकों को इसमें जरूर अप्लाई करना चाहिए.
एंजेल वन (Angel One) Call: सब्सक्राइब
LIC पॉलिसीहोल्डर्स और रिटेल इन्वेस्टर्स को डिस्काउंट देना काफी बढ़िया कदम है. इससे इश्यू को बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. आने वाले समय में कंपनी के कारोबार में भी मौके बन रहे हैं. IPO में पैसे लगा सकते हैं.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) Call: सब्सक्राइब
बाजार में मौजूदा प्राइवेट इंश्योरेंस प्लेयर्स के मुकाबले LIC IPO करीब 65% डिस्काउंट पर मिल रहा है. LIC की वैल्यूएशन भी काफी आकर्षक हैं. कमाई में भी ग्रोथ के आसार हैं. 1.1 गुना का P/EVPS पर IPO उपलब्ध है. ऐसे में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है. सब्सक्राइब करने की सलाह है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. मध्यम से लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया जा सकता है. फंडामेंटल मजबूत है. प्रॉफिट मेंकिंग कंपनी है. शानदार पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और मैनेजमेंट का बढ़िया ट्रैक रिकॉर्ड है. डिस्काउंट पर मिल रहा है तो इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:18 PM IST