LIC IPO: ज्वाइंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होने पर दोनों होल्डर लगा सकते हैं पैसा? यहां जानिए आपके काम की बात
LIC IPO के आने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते सरकार इसे टाल सकती है. लेकिन, आईपीओ आने से पहले अगर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है तो हमने उसे दूर करने की कोशिश की है.
LIC IPO: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का IPO कब लॉन्च होगा इसका इंतजार देश के ज्यादातर निवेशकों को है. खासकर कंपनी के पॉलिसी होल्डर्स को बेसब्री से बाहें फैलाए इंतजार कर रहे हैं. पहले चर्चा थी कि मार्च में इस इश्यू को लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine latest news) के चलते अब इसे टाला जा सकता है.
IPO में सरकार करीब 31.6 करोड़ या 5% शेयर कंपनी बेचेगी. इसमें कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर्स को डिस्काउंट मिलेगा. आम पॉलिसीधारकों को इसमें सबसे ज्यादा फायदा नजर आ रहा है. खबर है LIC पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10% शेयर रिजर्व होंगे. लेकिन, फिर भी अगर IPO को लेकर कई तरह के सवाल पॉलिसी होल्डर्स के मन में हैं.
ज्वाइंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी वाले कैसे ले पाएंगे IPO में फायदा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज्वाइंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर कन्फ्यूजन है कि दोनों होल्डर्स IPO के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं है. ज्वाइंट पॉलिसी के केस में दोनों होल्डर्स में से कोई एक ही IPO में पैसा लगा सकता है. हालांकि, शर्त ये है कि प्राइमेरी होल्डर का पैन नंबर LIC रिकॉर्ड में अपडेट होना चाहिए. बता दें, LIC में PAN नंबर अपडेट कराने की आखिरी तारीख निकल चुकी है.
पॉलिसी होल्डर्स को IPO में कितनी छूट मिलेगी?
पॉलिसी होल्डर्स को कितनी छूट मिलेगी ये अभी तय नहीं है. लेकिन, माना जा रहा है कि उन्हें 5-10% का डिस्काउंट मिल सकता है. उन्हें कितने शेयरों का लॉट मिलेगा ये भी IPO लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपए तक के शेयर खरीद सकते हैं.
लैप्स LIC पॉलिसी पर IPO में बिड कर पाएंगे?
सभी पॉलिसी होल्डर्स IPO में बोली लगा सकते हैं. जो पॉलिसी मैच्योरिटी, सरेंडर या पॉलिसी होल्डर्स की मृत्यु होने तक LIC के रिकॉर्ड से बाहर नहीं हैं, उन्हें इसमें शामिल किया गया है.
LIC IPO में निवेश पर टैक्स छूट मिलेगी?
ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. भले ही LIC की पॉलिसी में निवेश करने से टैक्स छूट मिलती है. लेकिन, इक्विटी में निवेश पर कोई टैक्स छूट नहीं है. बल्कि, निवेश से कमाए गए मुनाफे पर यहां टैक्स लगेगा.
किसी और कंपनी की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है तो क्या?
नहीं. सिर्फ LIC पॉलिसी होल्डर्स ही इसमें आरक्षण के तहत हिस्सा ले सकते हैं. बाकी सभी को आम रिटेल निवेशकों की तरह अप्लाई करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पॉलिसी वाले भी LIC IPO में निवेश करने के लिए पात्र होंगे?
जी नहीं, ग्रुप पॉलिसी के अलावा दूसरे सभी पॉलिसी होल्डर्स LIC IPO में मिलने वाले आरक्षण के तहत बिड करने के लिए पात्र नहीं हैं. इसमें शर्तें लागू रखी गई हैं.
रिजर्व हिस्से का कोई लॉक-इन पीरियड होगा?
बिल्कुल नहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कभी कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता. शेयर मिलने पर आपकी लिस्टिंग के बाद कभी भी शेयर बेच सकते हैं.
क्या LIC पॉलिसी होल्डर्स होने के नाते IPO में शेयर मिलने की गांरटी है?
बिल्कुल नहीं, IPO में शेयर मिलने की कोई गारंटी नहीं होती. यह पूरी तरह से अलॉटमेंट पर निर्भर करता है. आईपीओ में पॉलिसी होल्डर्स को सिर्फ आरक्षण मिल रहा है. शेयर की गारंटी नहीं.
वरिष्ठ नागरिक LIC IPO में बिड कर सकते हैं?
बिल्कुल, 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकता है. हालांकि, शर्त है कि आवेदक के पास डीमैट खाता होना चाहिए और पैन नंबर पॉलिसी के साथ रिकॉर्ड में अपडेट होना चाहिए.
03:40 PM IST