बचत और सुरक्षा के साथ मिलते हैं मनी बैक जैसे कई बेनिफिट्स, जानिए LIC की बीमा श्री पॉलिसी के बारे में
LIC की BIMA SHREE पॉलिसी एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट मनी बैक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. जहां मिनिमम बेसिक सम अश्योर्ड 10 लाख रुपए है. जिसे खासतौर पर हाई नेटवर्थ वाले सेगमेंट के लिए डिजाईन किया गया है.
LIC देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है, जो कि समय-समय पर अपनी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई स्कीम लेकर आती है. एक सुरक्षित भविष्य की तैयारी आज से ही करना जरूरी है. LIC की ये एक ऐसी बीमा पॉलिसी जहां आप अपनी जरूरतों के अनुसार सुरक्षित इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इस योजना में आपको सेविंग्स और सिक्योरिटी दोनों का फायदा मिलता है. हम बात कर रहे हैं LIC की बीमा श्री पॉलिसी के बारे में जो कि नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल, लाइफ सविग प्लान इंश्योरेंस स्कीम है. LIC की BIMA SHREE पॉलिसी एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट मनी बैक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. जहां मिनिमम बेसिक सम अश्योर्ड 10 लाख रुपए है. जिसे खासतौर पर हाई नेटवर्थ वाले सेगमेंट के लिए डिजाईन किया गया है.
क्या है पॉलिसी में खास
इस पॉलिसी में ग्राहक को मिनिमम सम अश्योर्ड-10 लाख रुपए तक मिलता है. मैक्सिमम सम अश्योर्ड की यहां कोई लिमिट नहीं है. पॉलिसी टर्म- 14, 16,18 और 20 साल है. प्रीमियम देने की ड्यूरेशन 4 साल है. पॉलिसी को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 8 साल है. इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा 55 साल (14 साल के पॉलिसी टर्म के लिए), 51 साल (16 साल के पॉलिसी टर्म के लिए), 48 साल (18 साल के पॉलिसी टर्म के लिए), और 45 साल (20 साल के पॉलिसी टर्म) के लिए है.
डेथ बेनिफिट –
इस पॉलिसी के तहत सब्सक्राइबर को 2 फायदे मिलेंगे. पहला डेथ बेनिफिट और दूसरा मैच्योरीटी पर मिलने वाली रकम. अगर सब्सक्राइबर की मौत पॉलिसी खरीदने के 5 साल के अंदर हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड का फायदा मिलता है. और अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु 5 साल के बाद होती है तो ऐसे में 125% बेसिक सम अश्योर्ड या फिर 7 गुना एनुअल प्रीमियम के जितना क्लेम मिलेगा.
सर्वाइवल बेनिफिट
TRENDING NOW
पॉलिसी ड्यूरेशन के दौरान सब्सक्राइबर को हर स्पेसिफिक ड्यूरेशन सर्वाइव करने के बाद बीमा राशि का एक तय प्रतिशत दिया जाता है.
14 साल की अवधि वाली पॉलिसी के लिए: प्रत्येक 10वीं और 12वीं पॉलिसी एनिवर्सरी पर मूल बीमा राशि का 30%
16 साल की अवधि वाली पॉलिसी के लिए: प्रत्येक 12वीं और 14वीं पॉलिसी एनिवर्सरी पर मूल बीमा राशि का 35%
18 साल की अवधि वाली पॉलिसी के लिए: प्रत्येक 14वीं और 16वीं पॉलिसी एनिवर्सरी पर मूल बीमा राशि का 40%
20 साल की अवधि वाली पॉलिसी के लिए: प्रत्येक 16वीं और 18वीं पॉलिसी एनिवर्सरी पर मूल बीमा राशि का 45%.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लोन का भी उठा सकते हैं लाभ-
इस पॉलिसी का भुगतान लगातार 2 साल तक करने के बाद आप इस पर लोन का फायदा भी उठा सकते हैं. वहीं आपको टैक्स स्लैब के हिसाब से ही लोन मिलेगा.
08:15 AM IST