म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा अच्छा रिटर्न
बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने और शेयर बाजार में सुरक्षित निवेश के लिए म्यूचुअल फंड को एक बेहतर जरिया माना जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि आंख बंद करके किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर देने से आपको फायदा ही मिलेगा.
सेट मैनेजमेंट कंपनी का चुनाव भी बेहद सावधानी से कीजिए (फोटो- रायटर्स)
सेट मैनेजमेंट कंपनी का चुनाव भी बेहद सावधानी से कीजिए (फोटो- रायटर्स)
बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने और शेयर बाजार में सुरक्षित निवेश के लिए म्यूचुअल फंड को एक बेहतर जरिया माना जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि आंख बंद करके किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर देने से आपको फायदा ही मिलेगा. कई म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन बाजार के औसत प्रदर्शन से भी कम होता है. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले कुछ सावधानियां जरूरी हैं. सबसे पहली बात ध्यान में रखनी चाहिए कि म्यूचुअल फंड एक लंबे समय के लिए किया गया निवेश है. इसलिए एक या दो साल में किसी बहुत बड़े रिटर्न की उम्मीद इससे न रखिए. भले ही छोटी सी राशि निवेश कीजिए, लेकिन लंबे समय के लिए कीजिए. सिप जैसी योजनाओं के जरिए नियमित निवेश कीजिए.
म्यूचुअल फंड में सबसे महत्वपूर्ण रोल फंड मैनेजर का होता है. इसलिए फंड मैनेजर के बारे में पता कीजिए. अगर स्कीम के फंड मैनेजर का जल्दी जल्दी बदलाव हो रहा है, तो ऐसी स्कीम में पैसा न लगाएं. ऐसे म्यूचुअल फंड से दूर रहिए जो डिविडेंड का लालच देते हैं. डिविडेंट के लालच में कई बार लोग गलत स्कीम में निवेश कर देते हैं. आपको ध्यान रखना चाहिए कि डिविडेंट आपका ही पैसा है. कोई आपको मुफ्त में कुछ नहीं दे रहा है. सबसे महत्वपूर्ण है आपकी एनएवी किस रेट से बढ़ रही है.
इसके अलावा असेट मैनेजमेंट कंपनी का चुनाव भी बेहद सावधानी से कीजिए और ऐसा करते समय रेगुलेटरी बॉडी के निगेटिव कमेट पर जरूर ध्यान दीजिए. स्कीम के तहत मैनेज किए जा रहे फंड का आकार महत्वपूर्ण है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण रणनीति है, जिसके आधार पर निवेश किया जा रहा है. कई बार म्यूचुअल फंड आपके पैसे पर मिले रिटर्न को तो दिखाते हैं, लेकिन वास्तव में आपका पैसा इससे कम होगा है, क्योंकि वे एक्सपेंस रेश्यो को एडजेस्ट नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अधिक रिटर्न दिखाया जा सके. इसलिए एक्सपेंस रेश्यो पर भी नजर रखिए. कम एक्सपेंस रेश्यो वाली स्कीम को अच्छा माना जा सकता है.
09:01 AM IST