इंश्योरेंस फ्रॉड से लगता है डर, IRDAI ने किया लोगों को सचेत, वीडियो शेयर कर दिए कई सवालों के जवाब
Insurance Policies Awareness: वेबसाइट पर जारी वीडियो सीरीज में लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, फसल बीमा और प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को लेकर किया गया जागरुक
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को लेकर किया गया जागरुक
Insurance Policies Awareness: भारतीय बीमा नियामक इरडा (Insurance Regulatory and Development Authority of India – IRDAI) ने इंश्योरेंस प्लान खरीदने वाले लोगों के लिए अपनी वेबसाइट पर कुछ वीडियो अपलोड किए हैं. इन वीडियोज में भारतीय बीमा नियामक इरडा ने अलग-अलग पॉलिसियों के बारे में बताया है. इन पॉलिसी से होने वाले फायदे को संक्षेप में बताने के साथ-साथ और भी कई बातों का जिक्र इसमें किया गया है. देश में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए रेगुलेटर ने वीडियो की सीरीज जारी की है.
वेबसाइट पर जारी वीडियो सीरीज में लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, फसल बीमा और प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, एक वीडियो इंश्योरेंस फ्रॉड से जुड़ा भी है जिसमें पॉलिसी होल्डर्स को सचेत किया गया है कि IRDAI के द्वारा इंश्योरेंस पॉलिसी में किसी भी तरह का बोनस नहीं दिया जाता है इसलिए पॉलिसी होल्डर्स को ऐसे दावों से बचना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को लेकर किया गया जागरुक
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को लेकर जारी वीडियो में दो दोस्तों के बीच होने वाली बातचीत को दिखाई गई है. इस वीडियो में दो दोस्त बहुत दिनों बाद मिले हैं. एक दोस्त दूसरे को बताता है कि उसे पता चला कि बाढ़ के कारण दूसरे की संपत्ति को कैसे नुकसान हुआ. इस पर पहले दोस्त ने कहा कि दूसरे को उसे दुर्घटना के बारे में बताना चाहिए था और यह कि अच्छे दोस्त ही होते हैं जो बुरे समय में भी साथ रहते हैं. इस पर उसके दोस्त ने जवाब दिया कि यह सच है, लेकिन क्या आप जानते हैं, संकट की उस घड़ी में मुझे वास्तव में आप जैसा एक बहुत अच्छा दोस्त मिला था. और वह है बीमा, मैंने अपने घर का बीमा कराने के लिए प्रॉपर्टी इंश्योरेंस लिया था.
फसल बीमा पर कही गई यह बात
एक और वीडियो में एक किसान दूसरे किसान से पूछता है, “तो, आपने अपनी बेटी की शादी बहुत धूमधाम से की. इस बार बंपर फसल हुई थी, है ना? इस पर किसान कहता है कि वह ऐसा केवल इसलिए कर सकता है क्योंकि उसने उच्च ब्याज दर के साथ ऋण लिया है जो वह अगले वर्ष फसल के लाभ से चुकाने की योजना बना रहा है. तब पहले किसान ने सलाह दी कि ऐसे मामलों में उन्हें फसल बीमा अवश्य लेना चाहिए, क्योंकि उम्मीद के मुताबिक फसल नहीं निकली तो वह कर्ज कैसे चुका पाएंगे.
.
जीवन बीमा लेने से होगी अपनों की सुरक्षा
जीवन बीमा पर वीडियो इस बात पर जोर देता है कि यह कवर आपके प्रियजनों को जीवन भर के लिए कैसे सुरक्षित कर सकता है. विज्ञापन की शुरुआत एक जोड़े के साथ होती है जो अपने दोस्त को जल्द ही शादी करने और घर बसाने के लिए कहते हैं. तभी दोस्त पीछे मुड़ता है और उनसे पूछता है कि क्या सिर्फ शादी करने से वे सुरक्षित और सेटल हो गए. फिर उन्होंने बताया कि कैसे दो विवाहित लोगों को सही मायने में सुरक्षित बनाने के लिए जीवन बीमा महत्वपूर्ण है. उन्होंने समझाया कि जिसने अपने साथी की हमेशा देखभाल करने का संकल्प लिया था, वह जीवन बीमा लिए बिना ऐसा नहीं कर सकता. वीडियो इस नोट के साथ समाप्त होता है कि सही जीवन बीमा कवर के साथ अपने प्रियजनों के जीवन को सुरक्षित बनाना महत्वपूर्ण था.
04:46 PM IST