IPO Allotment Process: धड़ाधड़ खुल रहे IPOs में कैसे मिलते हैं शेयर? जान लें अलॉटमेंट का पूरा प्रॉसेस
IPO Allotment process: जब भी कोई निवेशक आईपीओ में पैसा लगाता है, तो आमतौर पर ये जरूर सोचता है कि आखिर शेयर अलॉट होते कैसे हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो हम आपको बता रहे हैं आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस क्या होता है.
IPO Allotment Process: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते आईपीओ का जोरदार एक्शन दिख रहा है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस साल आईपीओ बढ़िया कमाई करना वाला निवेश रहा है. सालभर में कुछ दमदार आईपीओ आए, जिनकी लिस्टिंग पर निवेशकों ने जमकर पैसे बनाए, वहीं कुछ ऐसे भी नाम रहे, जिनके ओवरसब्सक्रिप्शन के चलते पैसा डालने वालों को शेयर ही अलॉट नहीं हुए.
जब भी कोई निवेशक आईपीओ में पैसा लगाता है, तो आमतौर पर ये जरूर सोचता है कि आखिर शेयर अलॉट होते कैसे हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो हम आपको बता रहे हैं आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस क्या होता है.
क्या है IPO Allotment का मतलब?
आईपीओ अलॉटमेंट का मतलब किसी भी आईपीओ के बंद होने के बाद इन्वेस्टर्स के बीच उसको बांटने से है. जब आईपीओ बंद हो जाता है, तो उसके सब्सक्रिप्शन और निवेशकों के टाइप की अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अलोकेशन होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये डिमांड के आधार पर तय होता है. अगर कोई आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हुआ है, यानी कि जितने शेयर ऑफर किए गए थे, उससे ज्यादा बिड्स मिले हैं, तो जाहिर है कि सबको अलॉटमेंट नहीं मिलेगी. अगर बिड्स पूरी नहीं मिली हैं तो सबको अलॉटमेंट मिलेगी.
IPO Allotment के क्या हैं नियम?
1. आईपीओ अलॉटमेंट में सबसे पहले कितने शेयर हैं और किस कैटेगरी- Retail, NII (non-instittutional investors) और QIB (Qualified Institutional Buyers) में कितने बिड्स आए हैं. निवेशकों की कैटेगरी के हिसाब से आईपीओ अलॉटमेंट के नियम भी अलग होते हैं.
2. एलोकेशन के लिए आपके ऐप्लीकेशन में कोई गलती नहीं होनी चाहिए, अगर गलत डीमैट अकाउंट नंबर दिया, एक ही PAN ने कई ऐप्लीकेशन डाल दिए हैं, ऐसी गलतियां की हैं तो आपका ऐप्लीकेशन खारिज किया जा सकता है.
3. ये भी जान लीजिए कि कट-ऑफ प्राइस तक या इसके ऊपर आए हुए ऐप्लीकेश पर विचार किया जाता है.
4. अगर किसी कैटेगरी में ओवरसब्सक्रिप्शन है तो उसे दूसरी कैटेगरी से एडजस्ट कर लिया जाएगा. लेकिन QIB कैटेगरी में अंडरसब्सक्रिप्शन हुआ है तो इसे किसी और कैटेगरी में एडजस्ट नहीं किया जा सकता.
क्या है IPO Allotment का तरीका?
आईपीओ अलॉटमेंट का तरीका निवेशक की कैटगरी और आईपीओ के सब्सक्रिप्शन लेवल पर निर्भर करता है. कुछ खास बातें हैं-
1. जैसे अगर हर इन्वेस्टर कैटेगरी में आईपीओ में सब्सक्रिप्शन कम हुआ है तो वैलिड ऐप्लीकेशन वाले हर निवेशक को फुल अलॉटमेंट मिल जाएगा.
2. अगर आईपीओ किसी एक कैटेगरी में ओवरसब्सक्राइब्ड है और किसी दूसरी में अंडरसब्सक्राइब्ड तो ओवरसब्सक्रिप्शन को अंडरसब्सक्रिप्शन वाले हिस्से में एडजस्ट कर दिया जाता है, लेकिन ये QIB यानी Qualified Institutional Buyers पर लागू नहीं होता, उन्हें इस एडजस्टमेंट में शामिल नहीं किया जाता.
3. अगर किसी आईपीओ में ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ है तो जारी करने वाली कंपनी लॉटरी सिस्टम या निवेशक की कैटगरी के अनुपात के आधार पर शेयर एलोकेट करती है.
कौन-कौन से IPO अभी हैं Open?
Azad Engineering IPO
आज से 22 दिसंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 499-524 रुपए
लॉट साइज: 28 शेयर
इश्यू साइज : 740 करोड़
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 221 करोड़ जुटाए
RBZ Jewellers Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 2.3x
NII: 71%
Retail:4.5x
Happy Forgings-Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 2.3x
QIB: 1%
NII: 3.6x
Retail: 3x
Credo Brands Marketing (Mufti Menswear) Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 2.1x
QIB:1%
NII: 2.1x
Retail: 3.3x
Suraj Estate Developers – IPO to close today, (Day 2 update)
Total: 2.4x
QIB: 12%
NII: 2x
Retail: 3.9x
Motisons Jewellers – IPO to close today, (Day 2 update)
Total: 51.4x
QIB: 66%
NII: 69.6x
Retail: 64.4x
Muthoot Microfin – IPO to close today (Day 2 update)
Total: 2.8x
QIB: 46%
NII: 3.1x
Retail: 4x
12:48 PM IST